Sonipat Attack On Namazis: हरियाणा के सोनीपत में एक मस्जिद में घुसकर नमाज़ अदा कर रहे नमाज़ियों पर 15-20 हथियारबन्द लोगों ने किया हमला
Sonipat Attack On Namazis: हरियाणा के सोनीपत में एक मस्जिद में घुसकर नमाज़ अदा कर रहे नमाज़ियों पर हथियारबन्द लोगों ने किया हमला
सोनीपत (हरियाणा): Sonipat Attack On Namazis- हरियाणा के सोनीपत के गाँव सांदल कलां में छोटी मस्जिद में नमाज़ अदा कर रहे नमाज़ियों पर 15 से 20 हथियारबन्द लोगों द्वारा हमला करने की घटना सामने आयी है। हमला करने वाले सभी युवक गाँव के ही बताये जा रहे हैं।
हालाँकि अभी तक हमला करने के कारणों पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद मामले में जाँच के लिये कमिश्नर बी. सतीश बालन भी गाँव पहुँचे। उन्होंने कहा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की बात कही। पुलिस ने इस मामले में 18 नामजद सहित 19 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी गयी है। (Sonipat Attack On Namazis)
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनीपत के गाँव सांदल कलां में मुस्लिम ग्रामीणों ने गाँव में अपनी नमाज़ अदा करने के लिये एक छोटी मस्जिद बनायी हुई है। जहाँ पर नमाज़ पढ़ रहे नमाज़ियों पर 15 से 20 हथियारबन्द लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। घायलों नमाज़ियों को सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। (Sonipat Attack On Namazis)
इस घटना के वीडियो और तस्वीरों में हमला करने वाले कुछ युवक दिखायी दे रहें हैं, जिनके हाथों में लाठी और डंडे हैं गाँव की गलियों में घूमते दिखायी दे रहे हैं। सोनीपत इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाँच प्रक्रिया शुरू कर दी है। (Sonipat Attack On Namazis)
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार घटना वाली मस्जिद के इमाम मोहम्मद क़ौसर ने बताया कि हम लोग नमाज़ अदा कर रहे थे कि तभी गाँव के कुछ युवक मस्जिद में घुस आये और उन्होंने नमाज़ अदा कर रहे नमाज़ियों ओर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान हमलावरों ने छोटे बच्चों को भी नहीं बख़्शा। (Sonipat Attack On Namazis)
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गाँव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कमिश्नर बी. सतीश बालन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गाँव के कुछ असामाजिक तत्वों ने रात मस्जिद में घुसकर नमाज़ पढ़ रहे लोगों पर हमला किया है…
..इस घटना में 7 से 8 लोगों घायल हुए हैं, इस मामले में पुलिस ने 16 युवकों को राउंडअप कर उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि धर्म के मामले में बिना बात कहीं भी किसी धर्म स्थल पर इस तरह से घुसकर इस प्रकार की घटना को अन्जाम देने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।’
यह भी पढ़ें- रामनगरी अयोध्या में एक घर में हुए ब्लास्ट में 2 की मौत, हनुमान गढ़ी मन्दिर के नजदीक एक घर में हुआ ब्लास्ट