IMG 20220113 132637

आज़म ख़ान जल्द ही होने जा रहे हैं जेल से रिहा, उनके विरुद्ध दर्ज 16 मुक़दमों के रिहाई परवाने पहुँचे सीतापुर जेल– SP leader Azam Khan will be released from jail

उत्तर प्रदेश:
यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब बड़ी तेज़ी से घटनाक्रम बदलते जा रहे हैं। बुधवार को जहाँ जेल में बन्द बाहुबली मुख़्तार अन्सारी के लिए हाईकोर्ट से राहत भरी ख़बर सामने आयी थी। अब सपा सांसद नेता आज़म ख़ान के जल्द ही जेल से रिहा करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए बुधवार को कोर्ट ने आज़म ख़ान के विरुद्ध दर्ज 16 मुक़दमों के रिहाई परवाने जारी कर दिए हैं। SP leader Azam Khan will be released from jail

बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट से सपा सांसद आज़म खां के विरुद्ध अज़ीमनगर, स्वार, सिविल लाइंस, शाहबाद सहित कई जनपदों के विभिन्न थानों में कुल 98 मुक़दमे दर्ज हुए थे। इनमें से एक झूठा मामला ख़ारिज होने के बाद आजम ख़ान के विरुद्ध 97 मामले बचे थे। जिनमें 26 फ़रवरी-2020 को आज़म ख़ान, बेटे अब्दुल्ला आज़म व आज़म ख़ान पत्नी तज़ीन फ़ातिमा ने कोर्ट के सामने सरेंडर किया था। फ़िलहाल तज़ीन फ़ातिमा तो ज़मानत पर बाहर हैं लेकिन अब्दुल्ला आज़म और आज़म ख़ान दोनों पिछले 23 महीनों से सीतापुर जेल में बन्द हैं। SP leader Azam Khan will be released from jailSP leader Azam Khan will be released from jail

मंगलवार को जहाँ मंगलवार को अब्दुल्ला आज़म पर दर्ज 17 मामलों में कोर्ट से रिहाई परवाने जेल में पहुँच चुके हैं तो वहीं कल (बुधवार) सपा सांसद आज़म ख़ान के विरुद्ध चल रहे 16 मामलों में भी कोर्ट ने रिहाई के परवाने जारी किये जा चुके हैं हैं। अब माना जा रहा है कि सपा सांसद आज़म ख़ान के विरुद्ध कई और अन्य मुक़दमों में भी रिहाई के परवाने पहुँचने की संभावना है। SP leader Azam Khan will be released from jail

यह भी पढ़ें- बाहुबली मुख़्तार अन्सारी क्यूँ सज़ा पूरी होने के बाद भी जेल में हैं बन्द? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया अब यह आदेशMukhtar Ansari gets big relief from Allahabad High Court