IMG 20220418 152226 1024x576 1
  • अज़ान विवाद के बीच यूपी के वाराणसी में एक नेता जी ने अपने घर की छत पर लगाये लाउडस्पीकर? कहा सुबह शाम बजाऊँगा मँह…SP Leader’s loudspeakers News Varansi

वाराणसी : 18 अप्रैल-2022
SP Leader’s loudspeakers News Varansi- लाउडस्पीकर और अज़ान के मुद्दे पर महाराष्ट्र के MNS नेता राज ठाकरे की विवादित बयानबाज़ी और चेतावनी का असर देश में ज़बरदस्त तरीक़े से देखने को मिलने लगा है। वाराणसी सहित देश के कई स्थानों पर इस मुद्दे का समर्थन करते हुए जहाँ कई बीजेपी नेताओं और हिन्दुत्ववादी संगठनों के लोगो द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे हैं। लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के एक नेता ने लाउडस्पीकर विवाद के बीच अपना एक अलग ही नया मोर्चा खोल दिया है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही समाजवादी पार्टी के नेता रविकान्त विश्वकर्मा ने अपने घर की छत पर कई बड़े-बड़े लाउडस्पीकर लगाते हुए कहा कि “वह अब हर रोज़ सुबह और शाम इन लाउडस्पीकरों में मँहगाई, बेरोज़गारी आदि जैसे मुद्दों पर गाने बजाकर मँहगाई और बेरोज़गारी जैसे बड़े बड़े मुद्दों पर सरकार की नाकामी को अपनी क्षेत्र की जनता को सुनाया करेंगे। क्योंकि मुद्दा हमेशा ज़िन्दा रहेगा।” (SP Leader’s loudspeakers News Varansi)

रविकांत विश्वकर्मा की इस मुहिम वाली वीडियो को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि “समाजवादी लोग मुद्दों का लाउडस्पीकर बजवायेंगे..हम लोग मँहगाई, बेरोज़गारी और अपराध के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायेंगे।” (SP Leader’s loudspeakers News Varansi)

यह भी पढ़ें- जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने जहाँगीरपुरी हिंसा पर किया ख़ुलासा, फोटोज़-वीडियोज़ और मौक़ा मुआयना के बाद बताया कि कौन थे जिनकी वजह से हुई यह हिंसाJahangirpuri violence