SP Workers Demand Of Mulayam Singh Museum: समाजवादियों ने की स्व. मुलायम सिंह यादव का संग्रहालय बनाने की माँग, सहारनपुर के सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को किया ज्ञापन प्रेषित

SP Workers Demand Of Mulayam Singh Museum: समाजवादियों ने की स्व. मुलायम सिंह यादव का संग्रहालय बनाने की माँग, सहारनपुर के सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को किया ज्ञापन प्रेषित

 

सहारनपुर: SP Workers Demand Of Mulayam Singh Museum- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ज्ञापन प्रेषित कर लखनऊ में स्व. मुलायम सिंह यादव का संग्रहालय बनाने की माँग की है। सहारनपुर में आज बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह माँग की गयी।SP Workers Demand Of Mulayam Singh Museum

इस अवसर पर वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता फ़ैसल सलमानी ने कहा कि “हमारे नेता स्व. मुलायम सिंह यादव जी सिर्फ़ एक नेता ही नहीं थे बल्कि वे एक महापुरुष थे। स्व. मुलायम सिंह यादव का जीवन एक सिद्धांत है। नेता जी के जीवन से सदियों तक आने वाली पीढ़ियां जीवन जीने की कला से लेकर राजनीति, सत्य, निष्ठा और इमानदारी की सीख मिलती रहेगी।” (SP Workers Demand Of Mulayam Singh Museum)

फ़ैसल सलमानी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्रेषित एक ज्ञापन में माँग की कि “हम सभी समाजवादी लोग चाहते हैं कि लखनऊ में स्व. नेता जी मुलायम सिंह यादव का एक संग्रहालय बनाया जाये, जिसमें नेता जी से जुड़ी हर बातें उसमें शुमार कर रखी जाये। ताकि आने वाली पीढ़ियां उसने सीख लेकर एक सफ़ल जीवन व्यतीत कर सकें।” (SP Workers Demand Of Mulayam Singh Museum)SP Workers Demand Of Mulayam Singh Museum

फ़ैसल सलमानी ने अखिलेश यादव को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि “यदि आप स्व. नेता जी का संग्रहालय नहीं बना पाओगे तो हमें लगता है कि यह आने वाली हमारी पीढ़ियों के साथ अन्याय होगा। और आने वाली हमारी पीढ़ियां स्व. नेता जी मुलायम सिंह यादव के आदर्शों से वंचित रह जायेगी। इसलिये स्व. नेता जी का संग्रहालय बनाने की महती आवश्यकता है।” (SP Workers Demand Of Mulayam Singh Museum)
यह भी पढ़ें- राम मन्दिर के मुख्य पुजारी के बाद अब राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव ने की राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की प्रशंसा, जानिये क्या कहा?Ram Janmabhoomi Trust and Rahul Yatra

You may also like...