SpaceX Starship Launching Failed: एलन मस्क का दुनिया का सबसे बड़ा स्टारशिप लॉन्‍च के बाद ही आसमान में हुआ ब्‍लास्‍ट

SpaceX Starship Launching Failed: एलन मस्क का दुनिया का सबसे बड़ा स्टारशिप लॉन्‍च के बाद ही आसमान में हुआ ब्‍लास्‍ट

 

 

 

वाशिंगटन: SpaceX Starship Launching Failed- दुनिया के सबसे धनी और बेताज बादशाह एलन मस्क की स्पेस कम्पनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने गुरुवार को दुनिया का सबसे बड़े रॉकेट स्टारशिप (Starship) का परीक्षण किया, SpaceX Starship Launching Failedलेजिन दुर्भाग्यवश यह परीक्षण सफ़ल न हो सका और यह लॉन्‍च के बाद कुछ ही ऊपर जाकर आसमान में ही ब्‍लास्‍ट हो गया।

Starship रॉकेट के प्रक्षेपण की विफलता के बाद स्पेसएक्स (SpaceX) ने ट्वीट कर कहा कि “रॉकेट के उड़ान का परीक्षण सफ़ल नहीं हो पाया है।” (SpaceX Starship Launching Failed)

समाचार एजेंसी रायटर (Reuters) के अनुसार विशाल नये रॉकेट का पहला परीक्षण उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद विफ़ल हो गया है। रायटर (Reuters) के अनुसार परीक्षण उड़ान के शुरुआत में तो सफ़ल रहा लेकिन उड़ान के कुछ ही समय बाद रॉकेट आसमान में ब्लास्ट हो गया।

यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब Crime: एक हैकर ने औरतों की गुप्त वीडियोज़ देखने के लिये दुनियाभर के 772 कैमरों को किया हैक, 60 वर्षीय व्यक्ति के पास से 80 हज़ार फ़ोटोज़,वीडियोज़ हुए बरामद

You may also like...