Stone Pelting On Muslims In Karnataka: कौन हैं यें पत्थरबाज़ जिन्होंने रैली के दौरान मुस्लिम घरों और मस्जिद पर बरसाये पत्थर? पुलिस ने 15 लोगों को को लिया हिरासत में
Stone Pelting On Muslims In Karnataka: कौन हैं यें पत्थरबाज़ जिन्होंने रैली के दौरान मुस्लिम घरों और मस्जिद पर बरसाये पत्थर? पुलिस ने 15 लोगों को को लिया हिरासत में
कर्नाटक: Stone Pelting On Muslims In Karnataka- यूँ तो हाल के समय में भारत में पत्थरबाज़ों के नाम से मुस्लिम बदनाम हैं, लेकिन कर्नाटक में इन्ही मुस्लिम लोगों के घरों और मस्जिद पर रैली निकाल रहे हिन्दू संगठनों के लोगों द्वारा पत्थरबाज़ी करने की घटना सामने आयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह पत्थरबाज़ी की घटना कर्नाटक के हावेरी जनपद में हुई। जहाँ हिन्दुत्वादी संगठनों व वहाँ के कुरुबा समुदाय के संगठनों द्वारा एक जुलुस निकाला गया। इस जुलूस के दौरान इन हिन्दुत्वादियों द्वारा रास्ते में पड़ने वाले मुस्लिम समुदाय के घरों व एक मस्जिद पर जमकर पत्थराव किया। जिसके बाद क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव हो गया। (Stone Pelting On Muslims In Karnataka)
घटना की सूचना मिलते ही हावेरी पुलिस मौक़े पर पहुँची और मामले को शान्त करने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार कुछ हिन्दुत्ववादी संगठनों के लोग आज (मंगलवार को) क्रान्तिकारी सांगोली रायन्ना की प्रतिमा के साथ मोटरसाइकिल रैली और जुलूस निकाल रहे थे। (Stone Pelting On Muslims In Karnataka)
जब यह जुलूस रास्ते में पड़ने वाले एक मुस्लिम मोहल्ले से गुज़र रहा था तो जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने मुस्लिम घरों के साथ-साथ वहाँ मौजूद एक मस्जिद पर भी पत्थराव किया। जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। (Stone Pelting On Muslims In Karnataka)
इण्डिया टुडे (India Today) की एक रिपोर्ट के अनुसार घटना की जानकारी देते हुए हावेरी के पुलिस अधीक्षक शिवकुमार ने बताया कि “बाइक रैली शान्तिपूर्ण पूर्ण निकाली जा रही थी, लेकिन मस्जिद के पास आते ही कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाज़ी कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रैली के दौरान पुलिस मौजूद थी इसलिये स्थिति पर2 जल्दी ही क़ाबू पा लिया गया। (Stone Pelting On Muslims In Karnataka)
विदित हो कि देश में पिछले कुछ समय कहीं न कहीं से ऐसी ही सांप्रदायिक तनाव की ज़्यादा घटनायें सामने आने लगी हैं। गत वर्ष हरियाणा के गुरुग्राम में इसी तरह से हिन्दुत्वादियों द्वारा एक मस्जिद को निशाना बनाते हुए नमाज़ियों के साथ मारपीट की गयी थी, और साथ ही नमाज़ियों को जान से मारने की धमकी देकर मस्जिद के गेट पर ताला लगा दिया थ। (Stone Pelting On Muslims In Karnataka)
यह भी पढ़ें- भारत में नोटबबन्दी के कारण कितने लोगों की मौत हुई? इसका केन्द्र सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं, जबकि तत्कालीन वित्तमंत्री जेटली ने संख्या 4 बतायी थी