आक्रोशित छात्रों ने सासाराम पैसेंजर रेलगाड़ी को किया आग के हवाले, छावनी में तब्दील हुआ स्टेशन-Student movement furious in Bihar

आक्रोशित छात्रों ने सासाराम पैसेंजर रेलगाड़ी को किया आग के हवाले, छावनी में तब्दील हुआ स्टेशन-Student movement furious in Bihar

पटना:
रेलवे भर्ती बोर्ड के NTPC परिणाम और Group-D की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए बिहार के विभिन्न जनपदों में अभ्यर्थियों का उग्र आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। आज (मंगलवार) को नवादा, नवादा,बक्सर, आरा और मुज़फ़्फ़रपुर सहित प्रदेश के अन्य कई जनपदों में परीक्षार्थियों द्वारा रेलवे ट्रैक पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। कई स्थानों पर छात्रों का प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। (Student movement furious in Bihar)Student movement furious in Bihar

आरा में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ‘सासाराम पैसेंजर’ ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है। आरा स्टेशन पर हालात बहुत ही तनावपूर्ण बने हुए हैं और आरा स्टेशन को प्रशासन द्वारा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आरा में पथराव कर रहे छात्रों पर क़ाबू पाने हेतु पुलिस को आँसू गैस के गोलों का भी प्रयोग करने का समाचार है।

वहीं बिहार के नवादा में भी उग्र छात्रों द्वारा पुलिस पर पत्थरबाज़ी की गई है और मेंटेनेंस ट्रेन में आग लगा दी गई है। जबकि छात्रों ने सीतामढ़ी में जमकर बवाल काटा। जब पुलिस उग्र छात्रों को समझाने गई तो पुलिस पर ही पथराव कर दिया। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार उग्र छात्रों पर क़ाबू के लिए पुलिस ने 25 राउंड फ़ायरिंग भी किये जाने का समाचार है जिस में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। (Student movement furious in Bihar)Student movement furious in Bihar

आपको बता दें कि छात्रों का आरोप है कि रेलवे ग्रुप-D की परीक्षा में जो परिवर्तन किया गया है वह सही नहीं है। नाराज़ छात्रों के अनुसार वर्ष-2019 फरवरी माह में उन्होंने जो फॉर्म भरा था रेलवे की ओर से सितम्बर 2019 में परीक्षा लेने की बात भी कही थी परन्तु निर्धारित समय पर परीक्षा ही नहीं कराई गई। उस समय विभाग द्वारा दिसम्बर-2021 में परीक्षा 23 फरवरी-2022 से शुरु होने का आश्वासन दिया था लेकिन अब रेलवे ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि ग्रुप-D की परीक्षा एक नहीं बल्कि 2 परीक्षा के तहत ली जायेंगी जो सरासर ग़लत है।”
यह भी पढ़ें- रोचक समाचार: बिहार पुलिस ने लालू, मुलायम को किया गिरफ़्तार, नीतीश की तलाश जारी, जाने कौन हैं यें तीनों और क्या है मामलाBihar police arrest Lalu, Mulayam

Report-Farhad Pundir(Farmat)
Report-Farhad Pundir(Farmat)

 

Author: Farhad Pundir(Farmat)