Sudan Violence: सूडान में सत्ताधारी सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच भड़की हिंसा, राष्ट्रपति भवन पर विद्रोहियों का क़ब्ज़ा, जला दिये गये हवाई जहाज भी

Sudan Violence: सूडान में सत्ताधारी सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच भड़की हिंसा, राष्ट्रपति भवन पर विद्रोहियों का क़ब्ज़ा, जला दिये गये हवाई जहाज भी

 

 

 

ख़ारतूम: Sudan violence- सूडान में सत्ता पर क़ाबिज़ सेना व अर्धसैनिक बलों के मध्य जारी घमासान अब भीषण हिंसा का रूप ले चुका है। यहाँ अर्धसैनिक बलों ने जहाँ एक तरफ़ राष्ट्रपति भवन पर क़ब्ज़ा करने का दावा किया है, तो वहीं दूसरी तरफ़ विद्रोहियों ने हवाई अड्डे पर जहाज तक आग के हवाले कर दिये।Sudan Violence

सूडान में वर्ष-2021 में सेना द्वारा तख़्तापलट किये जाने के बाद से ही सूडान में अर्धसैनिक बल RSF (रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स) और सत्ताधारी सेना के बीच घमासान जारी है। हालाँकि अभी तक आमतौर पर दोनों तरफ़ तनातनी और छिटपुट घटनाओं का ही माहौल था, लेकिन अब यह भीषण हिंसा का रूप ले चुका है। (Sudan violence)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सूडान की राजधानी में सेना मुख्यालय के समीप गोलीबारी और धमाकों की आवाज़ें सुनी जाने की बात कही जा रही है। वहीं RSF द्वारा एक हवाई अड्डे को अपने क़ब्ज़े में लिये जाने का दावा किया है। इस दौरान हवाई अड्डे पर हहवाई जहाज भी जलाने की खबरें हैं। (Sudan violence)

उधर सत्ताधारी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नबील अब्दल्लाह ने कहा कि RSF (रैपिड सपोर्ट फ़ोर्से) के लड़ाकों द्वारा ख़ारतूम और सूडान के निकटवर्ती स्थानों पर सेना के कई शिविरों पर हमला कर चुके हैं। अभी भी कई स्थानों पर हिंसक झड़पें जारी हैं, लेकिन सेना देश की सुरक्षा के लिये अपने फ़र्ज़ को अन्जाम दे रही है।” (Sudan violence)

उधर इसी बीच उत्तरी शहर मेरोव से भी गोलीबारी होने की ख़बर है। न्यूज़ चैनलों पर सैन्य शिविर से उठते धुँए की कुछ वीडियो और तस्वीरें प्रसारित हो रही हैं। जानकारी के अनुसार RSF (रैपिड सपोर्ट फ़ोर्से) सूडान की राजधानी ख़ारतूम में राष्ट्रपति भवन को भी अपने क़ब्ज़े में लेने का दावा किया है। जारी है। (Sudan violence)

बता दें कि सत्ताधारी सेना ने अक्टूबर 2021 में तख़्तापलट किया था, तबसे वह संप्रभुता परिषद के माध्यम से देश को चला रही है। सेना का नेतृत्व जनरल अब्देल फ़तेह अल-बुरहान कर रहे हैं। जो कि संप्रभु परिषद के प्रमुख हैं। उधर RSF की कमान परिषद के उपाध्यक्ष जनरल मोहम्मद हमदान डागालो के हाथ मे है।
यह भी पढ़ें- रायगढ़ में आज एक बस के गहरी खाई में गिर जाने की दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 27 लोग गम्भीर रूप से घायलMaharashtra Raigarh Road Accident

You may also like...