Suicide Attempt Outside Amit Shah House: अमित शाह के आवास पर आत्महत्या करने जा रहे परिवार के 6 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा गया, रोज़ी रोटी से जुड़ा है मामला
नई दिल्ली: Suicide Attempt Outside Amit Shah House- रविवार को दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित देश के गृहमन्त्री अमित शाह के आवास पर कथित तौर पर सामूहिक रूप से सुसाईड करने जा रहे एक परिवार के 6 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार करने की ख़बर प्रकाश में आयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जो लोग केन्द्रीय गृहमन्त्री अमित शाह के आवास पर सुसाईड करने के इरादे से आये थे, वे दिल्ली के आनन्द विहार क्षेत्र में ठेले लगाते थे, लेकिन उनके ठेले हटवा दिये गये जिसके चलते वे आर्थिक संकट से परेशान हैं। (Suicide Attempt Outside Amit Shah House)
मीडिया रिपोर्ट्स में नई दिल्ली के DCP (पुलिस उपायुक्त) प्रणव तायल के हवाले से बताया जा रहा है कि “उन्हें सूचना मिली थी कि 6 लोगों का एक परिवार कृष्ण मेनन मार्ग पर आ रहा है, जिनकी योजना गृहमन्त्री अमित शाह के आवास पर जाकर आत्महत्या करने की थी….
पुलिस की टीम तत्काल वहाँ पहुँची और उस परिवार की तलाश कर घटना को अंजाम देने से पहले ही परिवार के 6 लोगों को पकड़ लिया गया। इन लोगों पर अब क़ानून के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। (Suicide Attempt Outside Amit Shah House)