Sulli Deal और Bulli Bai के बाद अब Club House चैट में मुस्लिम औरतों को बनाया गया निशाना
नई दिल्ली: Club House,Sulli Deal और Bulli Bai,
मुस्लिम औरतों के प्रति इंटरनेट पर ग़लत बयानबाज़ी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ‘सुल्ली ऐप’ और ‘बुल्ली बाई’ के बाद अब Club House (क्लब हाउस) ऑडियो चैट प्लेटफॉर्म में भी मुस्लिम औरतों को निशाने पर लिए जाने का मामला प्रकाश में गया है। शिकायत मिलने पर DCW (दिल्ली महिला आयोग) ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी करके ऑडियो चैट ऐप ‘Club House’ में मुस्लिम औरतों के प्रति ग़लत बयानबाज़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग की गई है।
विदित हो कि इससे पूर्व ‘Sulli Deal’ और ‘Bulli Bai’ ऐप्स पर मुस्लिम औरतों की बोली लगाने और मुस्लिम औरतों के ख़िलाफ़ ग़लत बयानबाज़ी करने मामला ठंडा नहीं पड़ा कि अब एक और ‘Club House’ ऑडियो चैट प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम औरतों के प्रति ऐसी ही ग़लत बयानबाज़ी करने का मामला सामने आ गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का ग़ुस्सा फ़िर से फुट पड़ा है।
इस संबंध में DCW (दिल्ली महिला आयोग) ने अपने एक बयान में कहा कि “उसने दिल्ली पुलिस के साईबर क्राइम एक्ट के अन्तर्गत उन लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज करने को कहा है जिन्होंने ‘स्लिम लड़कियां हिन्दू लड़कियों से ज़्यादा ख़ूबसूरत होती हैं’ पर बेहद ही ग़लत और अश्लील कमेंट्स किए हैं। DCW ने बयान में कहा कि “पैनल ने उस चैट पर स्वत: संज्ञान लिया है जिस में यूज़र्स को मुस्लिम औरतों और मुस्लिम लड़कियों को टारगेट बनाते हुए अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए साफ़ सुना जा सकता है।”
DCW (दिल्ली महिला आयोग) ने दिल्ली पुलिस को आरोपी को शीघ्र अरेस्ट कर पाँच दिनों के अन्दर विस्तृत कार्यवाही करके रिपोर्ट देने को कहा गया है। ‘Club House’ ऑडियो चैट पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हैरानी ज़ाहिर करते हुए कहा कि
“किसी ने मुझे ट्विटर पर Club House’ ऐप की एक विस्तृत ऑडियो बातचीत को टैग किया है जिस में मुस्लिम महिलाओं और मुस्लिम लड़कियों को निशाना बनाते हुए उनके ख़िलाफ़ घृणित यौन टिप्पणी की गई है।”
उन्होंने कहा कि “देश में इस प्रकार की घटनायें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं…इस पर मुझे बहुत ग़ुस्सा आता है। ऐसे दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की ज़रूरत है..इसीलिए मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके इस मामले में तत्काल FIR और गिरफ़्तारी की माँग की है।”