Sultanpur Government Doctor Murder: यूपी के सुल्तानपुर में सरकारी चिकित्सक की पीट पीटकर कर दी गयी हत्या, परिजनों ने लगाया भाजपा नेता के भतीजे पर हत्या का आरोप
सुल्तानपुर: Sultanpur Government Doctor Murder- यूपी के सुल्तानपुर जनपद में एक सरकारी चिकित्सक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। परिजनों के अनुसार आरोपी का नाम अजय नारायण सिंह है जो कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता व पूर्व ज़िलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह उर्फ़ बब्बन सिंह का भतीजा है।
परिजनों के अनुसार यह हत्या का मामला ज़मीनी विवाद और पैसों की लेनदेन से जुड़ा हुआ है। हालाँकि अभी तक की जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने यह आरोप लगाया है, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। (Sultanpur Government Doctor Murder)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मृतक की पहचान डॉक्टर घनश्याम तिवारी के रूप में हुई है। मृतक घनश्याम तिवारी सुल्तानपुर के लंभुआ क्षेत्र के शास्त्री नगर में अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे और जय सिंहपुर के जासपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक संविदाकर्मी चिकित्सक के तौर पर तैनात थे। (Sultanpur Government Doctor Murder)
मृतक की पत्नी निशा तिवारी के अनुसार 23 सितम्बर की शाम डॉक्टर घनश्याम तिवारी घर से निकलकर बाहर गये थे, इसी दौरान उन पर हमला हुआ। निशा तिवारी ने बताया कि “देर शाम को एक ऑटो रिक्शा वाला उनके घर के बाहर आया और उनके पति डॉक्टर घनश्याम तिवारी को घायल हालत में बाहर छोड़कर चला गया। (Sultanpur Government Doctor Murder)
हमलावरों ने डॉक्टर घनश्याम तिवारी का हाथ तक तोड़ डाला, जब उन्हें अति गम्भीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और परिजन शव को घर के आये। यीइसके बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में मृतक की पत्नी निशा तिवारी ने अपनी पति की पिटायी किये जाने का सीधा आरोप ज़मीनी विवाद के चलते अजय नारायण सिंह पर लगाया है। (Sultanpur Government Doctor Murder)
यूपी में जंगलराज व्याप्त! भाजपा नेता के भतीजे ने डाक्टर को पीट पीटकर मार डाला!
सुल्तानपुर में भाजपा नेता के भतीजे के द्वारा डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पीट-पीट कर निर्मम हत्या, अत्यंत दुखद!
मुख्यमंत्री जी आरोपी की संपत्तियों पर कब चलेगा आपका बुलडोजर?
पीड़ित परिवार को कब मिलेगा… pic.twitter.com/T3b6sjU9VO
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 24, 2023
इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “यूपी में जंगलराज व्याप्त, बीजेपी नेता के भतीजे ने डाक्टर को पीट-पीटकर मार डाला। सुल्तानपुर में बीजेपी नेता के भतीजे के द्वारा डॉक्टर घनश्याम तिवारी की पीट पीटकर की निर्मम हत्या…अत्यंत दुखद।” (Sultanpur Government Doctor Murder)
समाजवादी पार्टी ने आगे लिखा कि “मुख्यमन्त्री जी आरोपी की सम्पत्तियों पर कब चलेगा आपका बुलडोज़र? कब मिलेगा पीड़ित परिवार को न्याय?” (Sultanpur Government Doctor Murder)
ये भी पढ़ें- भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तों से भारतीय छात्रों के परिजन आये टेंशन में, दोनों सरकारों से लगा रहें हैं गुहार कि समस्या का निकालें समाधान