अखिलेश यादव व परिजनों पर सुप्रीम कोर्ट के वकील ने संगीन आरोप,कहा कि ‘एक ही पते व मोबाइल नम्बर पर हैं 16 फ़र्ज़ी कम्पनियां’
लखनऊ: Supreme Court lawyer’s big allegation on Akhilesh Yadav and his family- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव व उनका परिवार एक नये विवाद में फंसते दिख रहे हैंँ। मुलायम सिंह के परिवार पर आय से अधिक सम्पत्ति का केस चलाने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी ने दावा किया है कि “लखनऊ में अखिलेश यादव के परिवार की कई बेनामी कंपनियां हैं।” विश्वनाथ चतुर्वेदी ने ये दावा भी किया है कि “एक ही पते और एक ही मोबाइल नम्बर पर 16 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं।” [Supreme Court lawyer’s big allegation on Akhilesh Yadav and his family]
सुप्रीम कोर्ट के वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी ने अखिलेश के भाई प्रतीक यादव के साले अमन सिंह बिष्ट पर भी आय से अधिक सम्पत्ति का आरोप लगाया हुआ है। वकील का आरोप है कि अमन सिंह बिष्ट ने एक दर्ज़न से अधिक कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है।”
Supreme Court lawyer’s big allegation on Akhilesh Yadav and his family- इस संबंध में CBI को भेजी चिट्ठी का ज़िक्र करते हुए वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि “सभी कंपनियों के पते 2/11 विराटखण्ड गोमती नगर दर्ज है और उन्होंने पूरे प्रकरण की CBI से जाँच कराने की माँग की है।”
वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी का कहना है कि “जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव सत्ता में थे उसी दौरान यें सभी फ़र्ज़ी कंपनियां बनायी गयी थी और इनके ज़रिये अवैध लेनदेन किया गया था।…इन सभी कंपनियों के मालिक प्रशांत सिंह,विवेक यादव व मनोज कुमार हैं।” [Supreme Court lawyer’s big allegation on Akhilesh Yadav and his family] ये भी पढ़ें- यूपी में 31 दिसम्बर से 14 जनवरी 2022 तक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां