Surat 7 Family Members Died: अति दुःखद! आर्थिक तंगी के चलते युवक ने उठाया ऐसा क़दम कि घर से उठी एक साथ 7 अर्थियां, घटना गुजरात के सूरत की

Surat 7 Family Members Died: घटना सूरत के अडाजन क्षेत्र की है, जहाँ आज शनिवार की सुबह एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत के बाद मातम छाया हुआ है

 

सूरत: Surat 7 Family Members Died- आजकल आर्थिक तंगी के चलते युवा ऐसे ऐसे ख़ौफ़नाक क़दम उठा रहे हैं कि सुनने और देखने वालों के कलेजे फ़ट जायें। ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला सामने आया है गुजरात के सूरत शहर से, जहाँ एक व्यक्ति ने पहले अपने माँ-बाप, पत्नी और अपने 3 बच्चों को मारकर खुद भी फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।Surat 7 Family Members Died

घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने कथित तौर पर उधार के पैसे न मिलने से तंग आकर ऐसा करने की बात कही जा रही है। एक ही घर से 7 अर्थियां उठती देख लोगों के कलेजे फ़ट गये। इस दिल दहलाने वाली घटना से जहाँ परिवार और रिश्तेदारों में मातम छाया हुआ है तो वहीं क्षेत्र के लोगों में भी ग़म का माहौल है। (Surat 7 Family Members Died)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना सूरत के अडाजन क्षेत्र की है, जहाँ आज शनिवार की सुबह एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत के बाद मातम छाया हुआ है। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँची और सिद्धेश्वर अपार्टमेंट की पहली मंज़िल पर जाकर पुलिस ने देखा कि कनुभाई सोलंकी के परिवार के 6 सदस्य मौत की नींद सोये हुए हैं। (Surat 7 Family Members Died)

और कनुभाई का बेटा मनीष उर्फ़ शान्तु सोलंकी फाँसी के पर लटका हुआ है। मृतकों में कनुभाई व उनकी पत्नी शोभनाबेन, बेटा मनीष व उसकी पत्नी रीटा, मनीष की 2 बेटियां दिशा व काव्या और मनीष का बेटा कुशल bataye जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि मनीष सोलंकी इंटीरियर डिजाइनिंग व फ़र्नीचर का काम करता था….(Surat 7 Family Members Died)

इसलिये आर्थिक तंगी जैसी कोई समस्या नहीं होनी चाहिये, लेकिन मौक़े से जो एक सूसाइड नोट मिला है उसमें कथित तौर पर किसी उधारी के पैसे न मिलने मिलने की बात लिखी है।वजह से ऐसा क़दम उठाने की बात कही है। हालांकि इस सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं लिखा है। (Surat 7 Family Members Died)

बहरहाल अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। प्रथम दृष्टया पुलिस को लग रहा है कि मनीष ने पहले अपने सभी घर वालों को ज़हर दिया और इसके बाद खुद भी फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन पुलिस इस घटना को हर एंगल से भी देख रही है। (Surat 7 Family Members Died)

हालांकि आजकल देश भर में रोज़ कहीं न कहीं से आर्थिक तंगी के चलते ऐसी बहुत सी घटनायें सामने आ रही हैं। लेकिन गुजरात में देखा जाये तो एक साथ और एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत होना राज्य की पहली इतनी बड़ी घटना है। (Surat 7 Family Members Died)
ये भी पढ़ें- कज़ाकिस्तान में आर्सेलर मित्तल स्टील ख़दान में लगी आग, 21 लोगों की मौत, 252 लोगों में से 208 को निकाला गया

● 👉 अब एक और लड़की अपने प्यार के लिये सरहद पार कर आ गयी भारत, लेकिन भारत आते ही हुई गिरफ़्तारBangladeshi Girl Fatima

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)