जैसलमेर में आसमान से गिरा लोहे का ट्राइएंगल बॉक्स, विमान का हो सकता है ये कोई पार्ट-Suspicious box fell from the sky in Jaisalmer
जैसलमेर:
राजस्थान के जैसलमेर ज़िले के हमीरा गाँव के पास आज बुधवार की सुबह आसमान से एक लोहे का काला बॉक्स गिरने से ग्रामीण दहशत में आ गये। सूचना पर गाँव पहुँची पुलिस ने इस लोहे के बॉक्स को भारतीय वायुसेना के हवाले कर दिया है। वायुसेना इसकी जाँच कर रही है कि यह क्या है? और क्या यह किसी विमान से गिरा है? (Suspicious box fell from the sky in Jaisalmer)
यह लोहे का बॉक्स जैसलमेर के हमीरा गाँव के बाहर क्षेत्र में गिरा है। इस बॉक्स पर फ्रांस लिखा है और इस पर एअर इंटेक कवर भी लिखा है। इससे प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी विमान का कोई हिस्सा है जो उड़ान के दौरान विमान से टूटकर या खुलकर नीचे आ गिरा हो। (Suspicious box fell from the sky in Jaisalmer)
इस बारे में जैसलमेर सदर थाना पुलिस का कहना है कि “आज हमीरा गाँव के समीप आकाश से किसी लोहे के बॉक्स की गिरने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मौक़े पर जाकर देखा तो लगा कि ये विमान का कोई टुकड़ा है। पुलिस ने इंटेलिजेंस और इण्डियन एअरफोर्स को जानकारी देकर मौक़े पर बुलाया। और देर रात वायुसेना के अधिकारियों ने मौक़े पर जाकर आकाश से गिरे लोहे के बॉक्स को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में पुलिस ने थाना मंडी क्षेत्र में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी,बड़ी मात्रा में असलाह बरामद