Swami Chinmayanand Declared A fugitive: दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केन्द्रीय मन्त्री स्वामी चिन्मयानंद को अदालत ने किया भगोड़ा घोषित

Swami Chinmayanand Declared A fugitive: दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केन्द्रीय मन्त्री स्वामी चिन्मयानंद को अदालत ने किया भगोड़ा घोषित

 

शाहजहाँपुर: Swami Chinmayanand Declared A fugitive- एक बड़ी ख़बर पूर्व केन्द्रीय मन्त्री स्वामी चिन्मयानंद से जुड़ी हुई। स्वामी चिन्मयानंद को यूपी की शाहजहाँपुर की कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। पूर्व मन्त्री स्वामी चिन्मयानंद पर उनकी ही एक शिष्या ने अपने साथ दुराचार करने का आरोप लगाया था।Swami Chinmayanand Declared A fugitive

स्वामी चिन्मयानंद को वर्ष 2011 में अपनी एक शिष्या से दुराचार करने के एक मामले में ए.सी.जे.एम कोर्ट में उपस्थित होना था लेकिन वह पेश नहीं हुए, अब शाहजहाँपुर कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद को धारा-82 के अन्तर्गत भगोड़ा घोषित कर दिया है। (Swami Chinmayanand Declared A fugitive By Court)

स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध एम.पी-एम.एल.ए कोर्ट में मामला चल रहा है। NBW जारी होने के बावजूद भी स्वामी चिन्मयानंद कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। बता दें कि इस मामले की सुनवायी वर्ष-2011 से चल रही है, लेकिन इसके बावजूद भी स्वामी चिन्मयानंद आज तक कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं। (Swami Chinmayanand Declared A fugitive By Court)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित होने के बाद अब यह नोटिस सभी थानों और उनके सभी आश्रमों में चिपकाया जायेग। इसके बाद अब पुलिस स्वामी चिन्मयानंद की सभी सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू करेगी। (Swami Chinmayanand Declared A fugitive By Court)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वर्ष- 2017 में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले को वापस लेने का प्रयास भी किया था, परन्तु शिकायतकर्ता द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने इसकी अनुमति नहीं दी। वहीं देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें- वीडियो रील बनाने के चक्कर में ग़ाज़ियाबाद रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर 3 लोगों की हुई मौत, मृतकों में दो युवक और एक युवती शामिलGhaziabad News

You may also like...