Swami Prasad Maurya: यूपी सीएम आवास गोमूत्र से धोना और राष्ट्रपति को बृह्मा मन्दिर में प्रवेश न देना शूद्र का अपमान नहीं है तो और क्या है?- स्वामी प्रसाद मौर्य
Swami Prasad Maurya: यूपी सीएम आवास गोमूत्र से धोना और राष्ट्रपति को बृह्मा मन्दिर में प्रवेश न देना शूद्र का अपमान नहीं है तो और क्या है?- स्वामी प्रसाद मौर्य
लखनऊ: (4 फरवरी 2023) Swami Prasad Maurya- स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा जहाँ हाल ही में रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों को पिछड़ा समाज और महिला विरोधी बताने के बाद देश में खड़ा हुआ विवाद और गहराता जा रहा है। अब इसी मुद्दे पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट करते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि “तत्कालीन उप-प्रधानमन्त्री, बाबू जगजीवन राम द्वारा उदघाटित सम्पूर्णानन्द मूर्ति को गंगाजल से धोना, तत्कालीन मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के पद रिक्त उपरांत मुख्यमन्त्री आवास को गो-मूत्र से धोना और (पूर्व) राष्ट्रपति कोविन्द जी को सीकर ब्रह्मामन्दिर में प्रवेश न देना..शूद्र होने का अपमान नहीं तो और क्या है?”
तत्कालीन उपप्रधानमंत्री, बाबू जगजीवन राम द्वारा उद्घाटित संपूर्णानंद मूर्ति का गंगा जल से धोना, तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के रिक्तोपरांत मुख्यमंत्री आवास को गोमूत्र से धोना व राष्ट्रपति कोविंद जी को सीकर ब्रह्मामंदिर में प्रवेश न देना शूद्र होने का अपमान नहीं तो क्या?
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) February 4, 2023
बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पिछले कई दिनों से इस मुद्दे को लेकर रोज़ लगातार बयानबाज़ी करते हुए नित रोज़ नया एंगल दे रहे हैं। वहीं शूद्र शब्द का प्रयोग किये जाने बसपा सुप्रीमो प्रमुख मायावती ने भी समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया है। और इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब यह एक और ट्वीट करके मुद्दे को और गरमा दिया है। इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब अपनी प्रतिक्रियायें दे रहे हैं।
(Desh Duniya Today)