Taan Yatra Chhatarpur: अजब-ग़ज़ब- नई कार के बार बार ख़राब होने से परेशान एक और किसान ने कार को बैलगाड़ी बनाकर सड़क पर निकाली लम्बी विरोध ‘तान यात्रा’
छतरपुर (मध्यप्रदेश): Taan Yatra Chhatarpur- छतरपुर के एक किसान ने लाखों रुपये ख़र्च करके यूपी के झाँसी स्थित एक नामी कार कम्पनी की एजेंसी से लग्ज़री कार ख़रीदी थी, लेकिन कार में बार-बार एक ही ख़राबी सामने आ रही थी। कार ख़रीददार किसान बार-बार कार में एक ही ख़राबी आने के चलते इतना परेशान हो गया कि उसने कार कम्पनी का विरोध करने के लिये अनोखा ही तरीक़ा निकाला।
दरअसल जब कार कम्पनी का डीलर कार को बार-बार मध्यप्रदेश के छतरपुर से यूपी झाँसी बुलवा रहा था लेकिन कार की ख़राबी फ़िर भी दूर नहीं हो रही थी। ऐसे में किसान का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे थे। इसके बाद परेशान किसान ने विरोध स्वरूप कार को बैलगाड़ी बनाकर ‘तान यात्रा’ (Taan Yatra) निकालकर कार को शहर की सड़कों पर बैलों से खिंचवाकर जुलूस निकाला। (Taan Yatra Chhatarpur)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार छतरपुर के किसान दिलीप शर्मा ने झाँसी के एक प्रतिष्ठित कम्पनी के कार डीलर द्वारा संतोषजनक ग्राहक सेवा न दिये जाने से इतना ग़ुस्साया कि उसने कार कम्पनी के डीलर का नई कार बैलगाड़ी बनाते हुए बैलों से खिंचवाकर छतरपुर से झाँसी की स्थित कार एजेंसी तक ‘तान यात्रा’ निकालने का प्रोग्राम बनाया। (Taan Yatra Chhatarpur)
पीड़ित किसान ने बाक़ायदा कार के बोनट व कार के चारों ओर ‘तान यात्रा’ के पोस्टर चिपकाकर सड़क पर कार का जुलूस निकाला। यह यात्रा पिछले कई दिनों से खूब वायरल हो रही है, और छतरपुर से तमिलनाडु वाया झाँसी तक कि इस यात्रा के दौरान जगह-जगह इस यात्रा का स्वागत किया गया। जान यह यात्रा झाँसी कार एजेंसी पर पहुँची तो डीलर और स्टाफ़ सकते में आ गये। (Taan Yatra Chhatarpur)
2 माह पूर्व ख़रीदी गयी कार जब बार-बार ख़राब होती रही तो गधों से खिंचवा जुलूस निकलते हुए शोरूम पहुँचा मालिक
यह भी पढ़ें- 2 हज़ार के नोटों पर RBI का बड़ा निर्णय, अब 2000 के नोट होंगे चलन से बाहर, जानिये किस तारीख़ तक है नोट बदलने का समय?