Posted inUP News

Taj Mahal 36000 Tourists Crowd: ताजमहल का दीदार करने पहुंचे 36 हजार सैलानी, व्यवस्थाएं चरमराने के बाद बुलानी पड़ी PAC

Taj Mahal 36000 Tourists Crowd: ताजमहल का दीदार करने पहुंचे 36 हज़ार सैलानी, व्यवस्थायें चरमराने के बाद बुलानी पड़ी PAC

 

आगरा: Taj Mahal 36000 Tourists Crowd- आगरा स्थित ताजमहल पर रविवार को 36,820 हज़ार से अधिक सैलानियों के पहुँचने पर यहाँ व्यवस्थायें ध्वस्त हो गयी। सैलानियों को टिकट विंडो से लेकर ताजमहल तक पहुँचने ही में 2-2 घंटे तक लगे। वहीं टर्न स्टाइल गेटों पर टिकट स्कैन होने में दिक्कतें आयी। ज़्यादा भीड़ को देखते हुए भारतीय पर्यटकों के लिये जहाँ अतिरिक्त टिकट खिड़कियाँ खोली गयी, वहीं भीड़ को संभालने के लिये भी पुलिस और PAC भी लगानी पड़ी।Taj Mahal 36000 Tourists Crowd

ताजमहल पर रविवार की सुबह से ही सैलानियों के पहुँचने का सिलसिला आरंभ हो गया था जो कि शाम तक जारी रहा। दोपहर 12:00 बजे तक ताजमहल के दोनों ही गेटों पर सैलानियों अथवा पर्यटकों की किलोमीटर लम्बी लाइनें लग गई थी। लाइनों में धक्का-मुक्की और बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुरातत्व विभाग ने चार टिकट खिड़कियां खोलीं। 3 खिड़की भारतीय लोगों के लिये और 1 खिड़की विदेशी पर्यटकों के लिये खोली गई। (Taj Mahal 36000 Tourists Crowd)

इसके बावजूद भी टिकट विंडो पर लम्बी कतार शाम 4:00 बजे तक भी लगी रही, प्रवेश द्वार पर भी पर्यटकों को घंटों तक ताजमहल के दीदार के लिये प्रतीक्षा करनी पड़ी। सैलानियों ने बताया कि पूरा दिन लाईनों में लगने के बाद ही किसी तरह से ताजमहल तक पहुँचने में कामयाब हुए, क्योंकि व्यवस्थायें चौपट होने के चलते उन्हें बहुत प्रतीक्षा करनी पड़ी। Taj Mahal 36000 Tourists Crowd

वहीं सुरक्षाकर्मी सैलानियों को उनके बैग वगैरह लॉकर रूम में रखवाकर ही भीतर प्रवेश करा रहे थे जिससे चेकिंग में अधिक समय न लगे। ऐसे हालात में लॉकर रूम पर भी पूरे दिन मारामारी और गहमागहमी देखी गयी। (Taj Mahal 36000 Tourists Crowd)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वहीं ताजमहल में जल्दी प्रवेश दिलाने का झांसा देकर कुछ लोग पर्यटकों को पश्चिमी गेट से एक घर के भीतर से ले जाकर कुत्ता पार्क के पास छोड़ देने की भी बात सामने आयी हैं।

रविवार को देखने में आया कि कुछ लोग घरों में से पर्यटकों को ले जा रहे थे, पर्यटन पुलिस कर्मियों को पता चला तो पुलिस ने वहाँ पहुँचकर पर्यटकों को लौटाया। (Taj Mahal 36000 Tourists Crowd)
यह भी पढ़ें- दिल्ली में हॉर्न बजाने के विवाद में एक युवक की हत्या के बाद तनाव, क्षेत्र में RAF तैनात, पुलिस ने घटना के साम्प्रदायिक पहलू होने से किया इनकारShadipur Murder