Tarek Fatah Death: पाकिस्तानी मूल के विवादित पत्रकार तारिक़ फ़तेह का निधन, काफ़ी दिनों से चल रहे थे बीमार, बेटी नताशा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Tarek Fatah Death: पाकिस्तानी मूल के विवादित पत्रकार तारिक़ फ़तेह का निधन, काफ़ी दिनों से चल रहे थे बीमार, बेटी नताशा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

 

 

 

 

Tarek Fatah Death: कुछ समय पूर्व तक अकसर भारतीय टीवी चैनलों पर धार्मिक व सामाजिक मुद्दों पर डिबेट में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तानी मूल के विवादित पत्रकार व लेखक तारिक फतेह का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। तारिक़ फ़तेह की मौत की जानकारी उनकी बेटी नताशा ने सोशल मीडिया पर दी।Tarek Fatah Death

तारिक़ फ़तेह को भारत में इसलिये पसन्द किया जाता था कि वे भारतीय टीवी न्यूज़ चैनलों पर पाकिस्तान की पोल खोलते थे और इस्लाम धर्म के कटु आलोचक थे। लेकिन वे पिछले कुछ समय बीमार चल रहे थे, इसलिये अब टीवी चैनलों पर दिखायी नहीं दे रहे थे। (Tarek Fatah Death)

वर्ष 1949 में पाकिस्तान के कराची में जन्मे तारिक़ फ़तेह विशेषकर इस्लाम धर्म को कथित तौर पर कट्टर बताते थे। तारिक़ फ़तेह ने अपने देश पाकिस्तान के साथ देशद्रोह का आरोप लगने के बाद वर्ष 1987 में पाकिस्तान छोड़ कनाडा चले गये और फ़िर वहीं के रहने वाले बन गये थे। (Tarek Fatah Death)
यह भी पढ़ें- UP Board 10th 12th Result 2023: कल यानि 25 अप्रैल को आ रहा है यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट

You may also like...