टाटा के हाथ में एयर इंडिया के बाद अब एक और घाटे वाली सरकारी कम्पनी आने वाली है, टाटा जल्द ही करने जा रही है इस कम्पनी को टेकओवर
नई दिल्ली : Tata is going to acquire NINL
टाटा एयर इंडिया के बाद अब एक और सरकारी कम्पनी की बागडोर संभालने वाली है। टाटा स्टील के CEO व MD टीवी नरेंद्रन ने मंगलवार को कहा कि “कम्पनी ‘NINL (नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड) का अधिग्रहण चालू तिमाही के आख़िर तक पूरा कर लेगी।
टाटा स्टील के लिये NINL (नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड) का यह अधिग्रहण एक बड़े उत्पाद परिसर को तैयार करने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होगा। आपको बता दें कि NINL (नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड) 4 सीपीएसई और ओडिशा सरकार के 2 राज्य सार्वजनिक उपक्रमों का जॉइन्ट वेंचर है। (Tata is going to acquire NINL)
टाटा स्टील के CEO टीवी नरेंद्रन ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि “NINL का अधिग्रहण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पूरा हो जायेगा और हम अपने उच्च मूल्य वाले रिटेल बिज़नेस के विस्तार को बढ़ावा देने हेतु इसे तेज़ी से बढ़ायेंगे।” विदित हो कि टाटा स्टील ने 31 जनवरी को ओड़िशा की इस्पात विनिर्माता कम्पनी NINL की 12100 करोड़ रुपये में 93.71 फ़ीसदी को हिस्सेदारी ख़रीने के लिये बोली जीतने की घोषणा की थी। (Tata is going to acquire NINL)
NINL (नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड) का कलिंगनगर, ओडिशा में 1.1 एमटी की क्षमता वाला एक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है जो भारी घाटे में चल रही है। यह संयंत्र 30 मार्च-2020 से बन्द पड़ा हुआ है। इस कम्पनी पर पिछले वर्ष 31 मार्च को 6600 करोड़ रुपये से ज़्यादा का भारी भरकम कर्ज और देनदारियां हैं। जिस में प्रमोटरों 4,116 करोड़, बैंकों के 1,741 करोड़ व अन्य लेनदारों और कर्मचारियों का भारी बक़ाया शामिल है। (Tata is going to acquire NINL)
यह भी पढ़ें- मिड-डे-मील में नमक रोटी देने का खुलासा करने वाले मिर्ज़ापुर के पत्रकार पवन जायसवाल का निधन