Press "Enter" to skip to content

Telangana Son Kills Mother: ‘माँ जब तू मेरे लिये दुल्हन नहीं ढूँढ़ सकती तो तेरा क्या काम?’ कहते हुए सनकी बेटे ने की माँ की हत्या, गुमराह करने के लिये काट दिये दोनों पैर

Last updated on 2023-08-30

Telangana Son Kills Mother: ‘माँ जब तू मेरे लिये दुल्हन नहीं ढूँढ़ सकती तो तेरा क्या काम?’ कहते हुए सनकी बेटे ने की माँ की हत्या, गुमराह करने के लिये काट दिये दोनों पैर

 

तेलंगाना: Telangana Son Kills Mother: जिस बेटे को जन्म दिया और पाल पोषकर बड़ा किया उसी सनकी बेटे ने अपनी माँ की पत्थर से कुचलकर इसलिये हत्या कर दी कि उसकी माँ उसके लिये दुल्हन नहीं ढूंढ पा रही थी।Telangana Son Kills Mother

माँ की पत्थर से कुचलकर हत्या करने के बाद युवक ने पुलिस को गुमराह करने के लिये माँ के दोनों पैर काट दिये और कहा कि कोई माँ की हत्या कर चाँदी की पायल चुरा ले गया।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना तेलंगाना के सिद्दीपेट जनपद की है। यहाँ 21 वर्षीय ईश्वर नाम के युवक ने अपनी 45 वर्षीय माँ वेंकटम्मा की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी। (Telangana Son Kills Mother)

मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि “बान्दा मायलारम में वेंकटम्मा नाम की एक महिला अपने बेटे के साथ रहती थी। महिला की बेटी की तो पहले ही शादी हो चुकी है, लेकिन उसके बेटे ईश्वर का एक हाथ किसी हादसे में कट गया था।

बेटा ईश्वर अपनी माँ पर लगातार शादी के लिये लड़की ढूंढने का दबाव डाल रहा था। लेकिन आरोपी युवक ईश्वर का एक हाथ भी कटा हुआ है और से बेरोज़गार भी। इसलिये उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। (Telangana Son Kills Mother)

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ईश्वर ने बीती रात अपनी माँ से कहा कि “तुम मेरे लिये लड़की नहीं ढूँढ़ पा रही हो तो तुम्हारा काम ख़त्म।” इसके बाद अपने साथी रामू के साथ मिलकर ईश्वर ने अपनी सोती हुई माँ की हत्या कर दी।

महिला वेंकटम्मा को पत्थर से कुचलने के बाद दोनों आरोपियों ने फ़िर चाकू से उसका गला भी काट दिया। इसके बाद पुलिस और लोगों को गुमराह करने के लिये माँ के दोनों पैर भी काट2 दिये। (Telangana Son Kills Mother)

और ड्रामा रचा कि कोई माँ के पैर काटकर उसकी 10 तोले वज़न की पायल चुरा ले गया। घटना को अंजाम देने के बाद ईश्वर ने दावा किया कि जब वह जंगली पिग का शिकार करके घर लौटा तोदेखा कि किसी ने उसकी माँ की हत्या कर दी गयी। (Telangana Son Kills Mother)
ये भी पढ़ें– तो क्या पुतिन ने अपने दुश्मन येवगेनी प्रिगोजिन को मारने के लिये विमान पर मिसाईल से हमला कराया था?