Thailand 36 People killed: थाईलैंड में एक सनकी युवक ने प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद 3 घण्टों के भीतर 36 लोगों को उतारा मौत के घाट
Thailand 36 People killed: थाईलैंड में एक सनकी युवक ने प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद 3 घण्टों के भीतर 36 लोगों को उतारा मौत के घाट
थाईलैंड: Thailand 36 People killed- थाईलैंड में एक सनकी युवक द्वारा मात्र 3 घण्टों के भीतर 36 लोगों को मौत के घाट उतारने की वीभत्स घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि इस सीरियल किलर द्वारा दी गई इस वीभत्स घटना से पहले प्रेमिका के साथ झगड़ा हुआ था, जिससे आहत होने के बाद इस सनकी युवक ने ताबड़तोड़ 36 हत्याएँ करने जैसी ख़ौफ़नाक वारदात को अन्जाम दिया। मरने वालों में 22 मासूम भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में सीरियल किलर के क़रीबी लोगों के हवाले से बताया जा रहा है कि “इस किलर युवक के ऊपर ड्रग्स लेने के मामला भी दर्ज हुआ था, और इस मामले का कल कोर्ट में फ़ैसला होने वाला था। इसी बात को लेकर किलर युवक की प्रेमिका उसे छोड़ने की बात कर रही थी, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक को ड्रग्स लेने आरोप लगने के बाद उसकी पुलिस की नौकरी भी चली गई थी।
थाईलैंड में यह 22 मासूमों सहित 36 निर्दोष लोगों की हत्या का मामला अब तक का सबसे बड़ा हत्याकाण्ड माना जा रहा है। लेकिन थाईलैंड पुलिस इस दावे को मानने के लिये तैयार नहीं कि उसने प्रेमिका से झगड़े के बाद ऐसी इतनी बड़ी वीभत्स घटना वारदात को अन्जाम दिया। (Thailand 36 People killed)
मीडिया रिपोर्ट्स में थाईलैंड के क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख जनरल सुरचाते के हवाले से बताया जा रहा है कि “36 हत्याओं के पीछे पुलिस की नौकरी से निकाला जाना, ड्रग्स लेने के मामले में कोर्ट का फ़ैसला आना फ़िर आर्थिक तंगी होने जैसी कोई भी वजह हो सकती है। (Thailand 36 People killed)