Thane Hospital 18 Patients Died
Posted inMaharashtra / Sad News

Thane Hospital 18 Patients Died: महाराष्ट्र के ठाणे के एक हॉस्पिटल में 48 घंटों में हुई 18 मरीजों की मृत्यु, ज़िला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दिया जाँच का भरोसा

Thane Hospital 18 Patients Died:

 

 

ठाणे (महाराष्ट्र): Thane Hospital 18 Patients Died- महाराष्ट्र के ठाणे के एक हॉस्पिटल में मात्र पिछले 48 घंटों में 18 मरीजों की मौत होने से हड़कम्प मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना ठाणे के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल में हुई।Thane Hospital 18 Patients Died

यहाँ हॉस्पिटल में लगभग बीते 48 घंटों में ही एक या दो नहीं बल्कि 18 मरीजों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ठाणे के नगर निगम आयुक्त अभिजीत बांगर ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। (Thane Hospital 18 Patients Died)

नगर निगम आयुक्त ने कहा कि “मुख्यमन्त्री को इसकी सूचना दे दी गयी है। नगर निगम आयुक्त के अनुसार यें मौतें अलग-अलग कारणों से हुई हैं, जिसमें किडनी की समस्या, ज़हर, एक्सीडेंट और न्यूमोनिया आदि शामिल हैं।” (Thane Hospital 18 Patients Died)

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त अभिजीत बांगर ने कहा कि इन मौतों पर एक जाँच समिति का गठन की जायेगी जो कि इस बात की जाँच करेगी कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को उचित उपचार मिल रहा है, या नहीं। (Thane Hospital 18 Patients Died)

उधर इस संबंध में हॉस्पिटल के डीन का कहना है कि अधिकतर मरीज दूर-दराज के इलाके से आते हैं, और जब तक वे इस हॉस्पिटल तक पहुँचते हैं तब तक मरीजों की स्थिति काफ़ी हो चुकी होती है। (Thane Hospital 18 Patients Died)

हॉस्पिटल में उपचार के दौरान जान गाँवाने वालों में कई मरीज बुजुर्ग भी बताये जा1रहे हैं, जिन्हें अति गम्भीर बीमारियों के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया थ।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भँवर सिंह को मारी गोली, आरोपी हुआ गिरफ़्तार