The Creator Srijanhar: अब एक और फ़िल्म पर खड़ा हुआ विवाद ‘द क्रिएटर सृजनहार’ फ़िल्म के विरोध में उतरा बजरंग दल, लगाया लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

The Creator Srijanhar: अब एक और फ़िल्म पर खड़ा हुआ विवाद ‘द क्रिएटर सृजनहार’ फ़िल्म के विरोध में उतरा बजरंग दल, लगाया लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप

 

 

 

गुजरात: The Creator Srijanhar: आजकल बॉलीवुड में परंपरागत फ़िल्में बनाने की बजाये विवादित मुद्दों पर फ़िल्में बनाने का ट्रेंड सा चल पड़ा है। कुछ दिन पहले जहाँ देश मे ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बवंडर मचा था उसके बाद फ़िलहाल ‘द केरला स्टोरी’ पर भी देशभर में कॉन्ट्रोवर्सी देखी जा रही थी, लेकिन इसी बीच अब इसी थीम पर एक और फ़िल्म ‘द क्रिएटर सृजनहार’ सुर्ख़ियां में आ गयी।The Creator Srijanhar

‘द क्रिएटर सृजनहार’ (The Creator Srijanhar) फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले ही अब इस पर भी विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि इस फ़िल्म ‘द क्रिएटर सृजनहार’ का विरोध बजरंग दल यह कहकर विरोध में खड़ा हो गया है कि यह फ़िल्म लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली है। गुजरात में इस फ़िल्म ‘द क्रिएटर सृजनहार’ के विरोध में बजरंग दल के सदस्यों ने एक सिनेमा हॉल में घुसकर विरोध स्वरूप ख़ूब नारेबाज़ी की।

यहाँ ख़ास बात यह है कि यह ‘द क्रिएटर सृजनहार’ (The Creator Srijanhar) फ़िल्म कल यानि 26 मई दिन शुक्रवार को देश के लगभग 250 सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन फ़िल्म की रिलीज़ होने से पूर्व ही बजरंग दल ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया है। इस फ़िल्म ‘द क्रिएटर सृजनहार’ को लेकर बजरंग दल का कहना है कि यह फ़िल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है।

उधर इस ‘द क्रिएटर सृजनहार’ (The Creator Srijanhar) के विरोध शुरु होने पर फ़िल्म के ने इसका बचाव किया है। प्रोड्यूसर कराटे गुरुजी ने फ़िल्म के बारे में कहा कि “हमने इस फ़िल्म के भीतर यह दिखाने का प्रयास किया है कि दुनिया बदल सकती है। आख़िर धर्म की रक्षा के लिये आप किसी को मारते क्यों हैं? मजहब को मारिये और इंसानियत को बचाइये..क्या आप अपना परिवार खोना चाहते हैं?”

फ़िल्म प्रोड्यूसर कराटे गुरुजी ने कहा कि “यह आप पर निर्भर करता है कि, आप किस मज़हब में रहना चाहते हैं? ..मैं कौन होता है यह बताने वाला कि, आपको किस मज़हब में रहना चाहिये? उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया है कि इस फ़िल्म में जहाँ मुसलमान लड़का और हिन्दू लड़की से प्यार करता है तो उसी तरह एक लड़का और मुस्लिम लड़की के साथ और उसी तरह एक सिख लड़के की कहानी है।” (The Creator Srijanhar)

कराटे गुरुजी कहते हैं कि “हमने इस फ़िल्म में यह दिखाने का प्रयास किया है कि दुनिया बदल सकती है। जबकि इस फ़िल्म में कुछ सीक्रेट भी है, जिसके बारे में अभी नहीं बताऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूँ। मैं उनका स्वागत करता हूँ, जो इस फ़िल्म का विरोध कर रहे हैं।.. वो लोग अपने मज़हब से प्यार करते हैं, और इस दुनिया से मजहब को ख़त्म करना ही मेरा लक्ष्य है, ताकि दुनिया में शान्ति, अमन और प्यार होना चाहिये।” (The Creator Srijanhar)

आपको बता दें कि इस फ़िल्म ‘द क्रिएटर सृजनहार’ में मुख्य क़िरदार में आर्य बब्बर, रज़ा मुराद, दयानन्द शेट्टी हैं। दयानन्द शेट्टी वही अभिनेता हैं जो चर्चित CID सीरियल में दया का अभिनय निभाते हैं। इस फ़िल्म को प्रवीण हिंगोनिया ने लिखा और निर्देशन किया है।
यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिये अप्लाई करने जा रहे 4 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, यूपी के मथुरा जनपद की है घटनाMathura Road Accident

You may also like...