बाँदा/यूपी: Thieves returned the stolen goods to the victim in Banda- उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद में चोरों का एक ऐसा इमोशनल कारनामा सामने आया है जिसे पढ़कर आप भी ये ही सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि ‘चोरों के भी दिल में मानवीय संवेदनाओं की थोड़ी बहुत जगह होती है।
मामला उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद का है जहाँ पहले तो चोरों ने एक वैल्डिंग की दुकान से हज़ारों रुपये का सामान चुरा लेकिन इसके बाद वैल्डिंग दुकान के पीड़ित मालिक की परेशानी जानकर न सिर्फ़ इन चोरों का दिल पसीजा बल्कि अपनी इस करतूत पर अप्रत्यक्ष रूप से पीड़ित से माफ़ी भी माँगी।Thieves returned the stolen goods to the victim in Banda
दरअसल यें चोर अपनी ग़लती पर इतने इमोशनल हुए कि जहाँ इन्होंने पीड़ित का एक एक सामान सुरक्षित वापस कर दिया वहीं एक पत्र लिखकर भी समान के साथ रख दिया जिसमें उन्होंने पीड़ित से अपनी ग़लती पर माफ़ी माँगी है। चोरों ने पत्र में इस घटना के पीछे ग़लत सूचना को ज़िम्मेदार बताया है।
ये भी पढ़े- पीयूष जैन के अब आयकर विभाग का में रानू मिश्रा के घर और कारखानों पर छापा
यह मामला बाँदा जनपद के बिसंडा थानाक्षेत्र के चन्द्रायल गाँव है, यहाँ दिनेश तिवारी नाम के एक ग़रीब व्यक्ति ने कुछ वक़्त पहले ही 40 हज़ार रुपये का कर्ज़ लेकर वेल्डिंग एक दुकान में वैल्डिंग का काम शुरु किया था। हर रोज़ की तरह 20 दिसम्बर की सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुँचा तो उसे दुकान का ताला टूटा हुआ मिला अन्दर देखा तो दुकान का सभी सामान चोरी हो चुका था। दो दिन बाद पीड़ित को ग्रामीणों से पता चला कि उसका चोरी हुआ सामान घर से कुछ ही दूरी पर एक ख़ाली स्थान पर पड़ा है। Thieves returned the stolen goods to the victim in Banda
जब मौक़े पर जाकर देखा तो वापस रखे सामान गए सामान के साथ चोरों ने एक पत्र भी समान पर चिपका रखा था जिस पर लिखा था कि “यह दिनेश तिवारी का सामान है। हमें बाहरी आदमी से आपके बारे में जानकारी हुई, हम सिर्फ़ उसे जानते हैं जिस ने सूचना दी थी कि वह कोई मामूली आदमी नहीं है। लेकिन जब हमें जानकारी हुई तो हमें बहुत दुख हुआ। इसलिए हम आपका सामान वापस देते हैं।” ग़लत लोकेशन की वजह से हम से ग़लती हुई।” Thieves returned the stolen goods to the victim in Banda
ये भी पढ़े- पीयूष जैन के अब आयकर विभाग का में रानू मिश्रा के घर और कारखानों पर छापा