उत्तर प्रदेश- चोरों पर जब नहीं खुला बैंक का लॉकर तो सिक्कों से भरी बोरी ही उठा ले गए– Thieves stole a sack full of coins from the bank
चंदौली-यूपी:
उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में चोर चोरी के मक़सद से बैंक ऑफ इण्डिया की छत काटकर अन्दर घुस गए। लेकिन जब चोरों से बैंक का लॉकर नहीं ख़ुला तो वे बैंक में रखे रखी सिक्कों से भरी बोरी ही उठा ले गए। [Thieves stole a sack full of coins from the bank]
इस घटना का पता शनिवार की सुबह क़रीब 10:00 बजे उस समय चला जब बैंक ऑफ इण्डिया का ताला खुलने के बाद बैंक मैनेजर अन्दर गया। बैंक मैनेजर ने देखा कि लॉकर रूम में सारा सामान इधर से उधर बिख़रा पड़ा है। बैंक मैनेजर ने लॉकर रूम को चेक किया तो उसे लॉकर रूम की छत कटी दिखाई दी। बैंक मैनेजर ने इसकी तत्काल सूचना सदर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु की। [Thieves stole a sack full of coins from the bank]
वहीं सूचना पाकर सी.ओ सदर अनिल राय के साथ पुलिस और फारेंसिक टीम ने भी मौक़े पर जाकर मामले की जाँच की। इस संबंध में सी.ओ सदर अनिल राय ने बताया कि “बैंक की छत काटकर इस चोरी को अंजाम दिया गया है..इस दौरान चोर सिक्कों से भरी एक बोरी चुरा ले गए हैं जिस में लगभग 28 हज़ार रुपये के सिक्के थे।” बैंक में सायरन न बजने के कारण को स्पष्ट करते हुए सीओ ने कहा कि बैंक का लॉकर नहीं टूटा है जिस कारण सायरन नहीं बज पाया। क्योंकि चोर छत काटकर अन्दर आये थे। [Thieves stole a sack full of coins from the bank]
यह भी पढ़ें- देशभर में अब GST विभाग का क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर छापा