Threat To Kill Nitin Gadkari: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, नागपुर आफिस में 3 बार आयी कॉल
Threat To Kill Nitin Gadkari: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, नागपुर आफिस में 3 बार आयी कॉल
नागपुर: Threat To Kill Nitin Gadkari- केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार केन्द्रीय मन्त्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में आज (शनिवार-14 जनवरी 2023) की सुबह 2 धमकी भरी फोन आयी है।
नितिन गडकरी को नागपुर स्थित कार्यालय में लैंडलाइन फ़ोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक के बाद एक 2 बार फ़ोन करके जान से मारने की धमकी दी है। उधर केन्द्रीय मन्त्री नितिन गडकरी के कार्यालय की तरफ़ से मामले की शिकायत नागपुर पुलिस से की है। (Threat To Kill Nitin Gadkari)
वहीं महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय मन्त्री नितिन गडकरी के उनके नागपुर स्थित कार्यालय में आज सुबह लगभग 11.30am बजे और इसके बाद 11.40am पर पुनः फ़ोन कॉल करके धमकी दी है। पुलिस द्वारा अब इस मामले की आगे की जाँच जारी है। (Threat To Kill Nitin Gadkari)
यह भी पढ़ें- पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में मुस्लिम व्यक्ति की गयी पिटाई, आरोपियों ने जय श्रीराम के नारे भी लगवाने का किया प्रयास