Threat to kill Rahul Gandhi in Indore: राहुल गाँधी को इंदौर में मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक मिठाई की दुकान पर मिली धमकी भरी चिट्टी
Threat to kill Rahul Gandhi in Indore: राहुल गाँधी को इंदौर में मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक मिठाई की दुकान पर मिली धमकी भरी चिट्टी
इंदौर: Threat to kill Rahul Gandhi in Indore- जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी को इंदौर पहुंचने पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान पर यह धमकी भरी चिट्ठी मिली है।
इस चिट्ठी को मिठाई की दुकान वाले व्यक्ति ने जूनी इंदौर पुलिस को सौंप दी है, अब क्राइम ब्रांच इस चिट्ठी देने वाले की तलाश में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जूनी इंदौर थानाक्षेत्र में आसपास लगे CCTV फुटेजों को पुलिस गहनता के साथ छानबीन कर रही है। (Threat to kill Rahul Gandhi in Indore)
आपको बता दें कि राहुल गाँधी अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान 24 नवम्बर के आसपास इंदौर पहुँचने पर यहाँ खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करेंगे। और वही समय इस संदिग्ध चिट्ठी में लिखा है। चिट्ठी में राजीव गाँधी और इन्दिरा गाँधी की मृत्यु का ज़िक्र किया गया है। (Threat to kill Rahul Gandhi in Indore)
इस चिट्ठी में लिखा है कि जिस तरह राजीव गाँधी और इन्दिरा गाँधी की मृत्यु हुई है, चिट्ठी के अनुसार उसी प्रकार राहुल गाँधी और कमलनाथ को भी बम से उड़ा दिया जायेगा। हालांकि प्रथम दृष्टया यह हरकत किसी शरारती तत्व की लगती है, लेकिन पुलिस इस चिट्ठी को गंभीरता से ले रही है। (Threat to kill Rahul Gandhi in Indore)
इस मामले पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर चल रहे राहुल गाँधी का कहना है वे इस बात से बिल्कुल भी डरने वाले नहीं है, कोई मारे तो मारे लेकिन उनकी यह यात्रा जारी रहेगी। (Threat to kill Rahul Gandhi in Indore)
यह भी पढ़ें- पिछले 6 वर्षो से अपने ज़िन्दा होने के सबूत देते देते बुज़ुर्ग ने दम भी न्यायालय में ही तोड़ा, जबकि सिस्टम बहुत पहले ही मार चुका था