Tihar Gang War Prince Tewatia Death: तिहाड़ जेल में हुई गैंगवार की घटना में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू मारकर हत्या, रोहित चौधरी गैंग पर लगाहत्या करने का आरोप
Tihar Gang War Prince Tewatia Death: तिहाड़ जेल में हुई गैंगवार की घटना में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू मारकर हत्या, रोहित चौधरी गैंग पर लगाहत्या करने का आरोप
नई दिल्ली: Tihar Gang War Prince Tewatia Death- देश की सबसे बड़ी और सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में गैंगवार होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को 14 की शाम जेल में 2 गुट आपस में भिड़ गये, इस गैंगस्टर की घटना में गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मारा गया गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य था। यह गैंगवार की घटना तिहाड़ जेल के बैरक नम्बर 3 में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या का आरोप रोहित चौधरी गैंग पर लगा जा रहा है। घटना में तीन कैदी घायल भी हुए हैं। (Tihar Gang War Prince Tewatia Death)
तिहाड़ जेल में हुई इस गैंगवार की घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस जेल पहुँची। पुलिस ने इस मामले की जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। घटना में घायल हुए क़ैदियों का पुलिस की निगरानी में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के सदस्य प्रिंस तेवतिया की पिछले काफ़ी समय से दुश्मनी रोहित गैंग के साथ चल रही थी। (Tihar Gang War Prince Tewatia Death)
जानकारी के अनुसार मारा गया गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया कई मामलों में वांछित अपराधी था, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया पर दिल्ली के कई थानों में हत्या, जानलेवा हमला करने और अवैध वसूली करने जैसे लगभग 15 मामले दर्ज हैं। (Tihar Gang War Prince Tewatia Death)
अतिसंवेदनशील और सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में हुई इस तरह की गंगवार होना एक बड़ी बात है। इसीलिये इस घटना पर तिहाड़ जेल प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार विगत मार्च माह में एक ख़ुफिया सूचना के आधार पर तिहाड़ में छापेमारी भी की गयी थी। इस दौरान इसी जेल नम्बर 3 में हुई छापेमारी में सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल फ़ोन आदि चीज़े बरामद हहुई थी। (Tihar Gang War Prince Tewatia Death)
विदित हो कि इससे कुछ ही दिन पूर्व पंजाब की जेल में भी इसी तरह की गैंगवार होने की घटना हुई थी। लेकिन तिहाड़ जेल को देश में अन्य जेलों के मुक़ाबले इसलिये अतिसंवोदनशील जेल माना जाता है क्यूँकि यहाँ पर बड़े अपराधी और कई बड़े राजनेता भी किसी न किसी अपराध में क़ैद की सज़ा काटते हैं। और ऐसी जेल में इस तरह की घटना होना अपने आप में कई सवाल खड़ी कर रही है।