Tiranga in Pakistan: पाकिस्तान में आज़ादी के जश्न के अवसर पर एक कालेज में भारतीय संस्कृति की झाँकी के दौरान लहराया गया तिरंगा, अब इस पर मचा बवाल
Tiranga in Pakistan: पाकिस्तान में आज़ादी के जश्न के अवसर पर एक कालेज में भारतीय संस्कृति की झाँकी के दौरान लहराया गया तिरंगा,अब इस पर मचा बवाल
विश्व समाचार, मुल्तान: Tiranga in Pakistan-
भारत आज जहाँ 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता की 75-वीं वर्षगांठ मना रहा है, तो वहीं भारत के पड़ौसी दुश्मन देश पाकिस्तान ने भी कल यानी 14 अगस्त को अपनी आज़ादी की वर्षगाँठ बड़े हर्सोल्लास के मनायी गयी। आज़ादी के इस जश्न की कड़ी के बीच पाकिस्तान से एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है, जिसे देखकर हम भारत वासियों का सीना अपनी भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता की विशेषता को महसूस करके गर्व से चौड़ा हो गया।
दरअसल पाकिस्तान के मुल्तान की प्रसिद्ध निश्तार यूनिवर्सिटी के एक शाहिदा इस्लाम कॉलेज द्वारा आज़ादी के जश्न के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों द्वारा पेश की गयी संयुक्त राष्ट्र के मॉडल पर आधारित सांस्कृतिक झाँकी के प्रस्तुतिकरण के दौरान वन्दे मातरम राष्ट्रीय के साथ भारतीय तिरंगे झण्डे को प्रदर्शित किया गया है। जिस पर अब भारत की तरह पाकिस्तान में भी बवाल खड़ा हो गया है। (Tiranga in Pakistan)
ट्विटर पर दिख रहा यह वायरल वीडियो पाकिस्तान के मुल्तान शहर के एक शाहिदा इस्लाम कॉलेज का है जिसे Ghulam Abbas Shah नाम के एक ट्विटर एकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि “मुल्तान की निश्तार यूनिवर्सिटी के शाहिदा इस्लाम कालेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यकमों के प्रस्तुतिकरण के दौरान छात्रों को संयुक्त राष्ट्र के मॉडल पर आधारित विभिन्न देशों की संस्कृतियों की झाँकियों का प्रस्तुतिकरण करना था।
इसी बीच जब कार्यक्रम में स्टेज पर एक छात्र ने भारत की झाँकी का वन्दे मातरम गीत पर हाथ में तिरंगा लेकर बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुतीकरण शुरु किया तो कुछ ही अंतराल बाद भारतीय तिरंगा झण्डा फ़हरा रहे थे छात्र को आयोजकों द्वारा वंदे मातरम गीत को बन्द कराकर प्रस्तुतिकरण को बीच में ही रोक दिया गया। यहाँ भारतीय तिरंगा लहराने को लेकर कालेज में हंगामा खड़ा हो गया। (Tiranga in Pakistan)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वन्दे मातरम के प्रस्तुतिकरण को रोकने के बाद फ़िर कुछ छात्रायें हाथों में जलते हुए दीप लेकर स्टेज पर आती हैं, जो कि तिरंगे की थीम में नज़र आ रही हैं। इन छात्रायें ने भी बैकग्राउंड में चल रहे शाहरूख खान की एक फ़िल्म के भारतीय गीत पर अपना प्रस्तुतिकरण आरम्भ ही किया था कि इस गीत को भी बीच में ही रोक दिया गया, और छात्रायें स्टेज से चली जाती हैं। (Tiranga in Pakistan)
In Nishtar Medical University of Multan,the Indian tricolor was hoisted & offered Vande Mataram. this tableau was presented by the students of Shahida Islam College, stopped immediately.This event was a model UN competition,students were allotted a country & they would represent pic.twitter.com/9gzz6hLyRe
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 12, 2022
इसके बाद भारत के करवाचौथ त्योहार को दर्शाने के लिये एक छात्रा स्टेज पर हाथ में छलनी लेकर करवाचौथ की थीम पर अपनी प्रस्तुति देना शुरु करती है। और बैकग्राउण्ड में भारतीय गीत ‘चाँद छुपा बादल में, शरमा के मेरी जाना..” बज रहा होता है, लेकिन इस गीत को भी बीच में ही रोक दिया जाता है। और यह छात्रा भी स्टेज से चली जाती हैं। इसके बाद ‘सन ऑफ सरदार’ मूवीके डायलॉग के साथ अगली प्रस्तुतिकरण शुरु होती है तो इस बार वीडियो ही पूरी हो जाती है। आगे क्या हुआ पता नहीं। (Tiranga in Pakistan)