Press "Enter" to skip to content

Tirupathur 7 Women Crushed To Death By Van: तमिलनाडु के तिरुपथुर में भीषण सड़क हादसे में फुटपाथ पर बैठी 7 महिलाओं को वैन ने कुचला, हुई सभी की मौत

Tirupathur 7 Women Crushed To Death By Van: तमिलनाडु के तिरुपथुर में भीषण सड़क हादसे में फुटपाथ पर बैठी 7 महिलाओं को वैन ने कुचला, हुई सभी की मौत

 

तिरुपथुर: Tirupathur 7 Women Crushed To Death By Van- तमिलनाडु के तिरुपथुर में आज सोमवार को हुए एक हादसे में 7 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी है।

Tirupathur 7 Women Crushed To Death By Van

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यहाँ फुटपाथ पर बैठी 7 महिलाओं को एक वैन ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि यह वैन सड़क किनारे खड़ी थी, इसी दौरान एक बस ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी। (Tirupathur 7 Women Crushed To Death By Van)

बस की टक्कर लगते ही वैन ने फुटपाथ पर बैठी 7 महिलाओं को कुचल दिया जिससे सातों लोगों की मौक़े पर ही मृत्यु हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और घटना का जायज़ा लिया।
ये भी पढ़ें- असम में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की हुई मौत, ट्रक और इनोवा गाड़ी के बीच हुई टक्कर