Toronto Shooting Kills 5 People: टोरंटो की एक बिल्डिंग में हुई गोलीबारी की घटना में 5 लोगों की मौत, गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी को भी पुलिस ने मार गिराया
टोरंटो: Toronto Shooting Kills 5 People-कनाडा के टोरंटो में एक बिल्डिंग में बंदूकधारी व्यक्ति ने गोलीबारी कर 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी को भी मार गिराया है।
इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स में यॉर्क पुलिस प्रमुख जेम्स मैकस्वीन के हवाले से बताया जा रहा है कि “इस घटना में हमलावर समेत 6 लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि एक घायल व्यक्ति को उपचार हेतु भिजवाया गया, जहाँ पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।” (Toronto Shooting Kills 5 People)
मैकस्वीन के अनुसार “हालांकि उनके पास इस बात का पूरा विवरण तो उपलब्ध नहीं है कि गोलीबारी करने वाला व्यक्ति इसी बिल्डिंग का ही था या नहीं। लेकिन ओंटारियो की विशेष टीम इस मामले की गम्भीरता से जाँच-पड़ताल की जा रही है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी हैं। (Toronto Shooting Kills 5 People)
यह भी पढ़ें- अब झारखण्ड में पति ने आफ़ताब की ही तरह पत्नी के लोहा काटने की मशीन से 12 टुकड़े कर जंगल में फेंका, कुत्तों के झुण्ड से खुला मामला