Train Engine Stolen In Bihar: अजब ग़ज़ब: बिहार में चोरों ने ट्रेन का चुराया इंजन, बरौनी से मुज़फ़्फ़रपुर तक सुरंग खोदकर दिया घटना को अन्जाम
Train Engine Stolen In Bihar: अजब ग़ज़ब: बिहार में चोरों ने ट्रेन का चुराया इंजन, बरौनी से मुज़फ़्फ़रपुर तक सुरंग खोदकर दिया घटना को अन्जाम
पटना: Train Engine Stolen In Bihar- आप ने आमतौर पर पुल से लोहा या ट्रेन पटरी चोरी के ही बारे में सुना होगा, लेकिन बिहार में इससे भी बड़ी और हैरान करने वाली चोरी सामने आयी है। यहाँ चोरों का दुस्साहस देखिये कि चोरों ने भारी भरकम ट्रेन का ही इंजन चुरा लिया वह भी सुरंग बनाकर।
दरअसल चोरों ने ट्रेन इंजन चुराने के लिये बरौनी से मुज़फ़्फ़रपुर तक सुरंग ही खोद डाली और उसी में से पुर्ज़े पुर्ज़े करके ट्रेन का पूरा इंजन ही चुरा लिया। इस अजीब-ओ -ग़रीब चोरी की घटना को देखकर बिहार की पुलिस भी दंग है। रोज़ रोज़ हो रही रेलवे की सम्पत्ति की चोरियों से आजकल बिहार पुलिस की रातों की नींद उड़ी हुई है। (Train Engine Stolen In Bihar)
ट्रेन इंजन के कलपुर्जों की पहली जानकारी तब मिली जब पुलिस ने इस गिरोह के 3 लोगों को गिरफ़्तार किया था। हिरासत में लिये तीनों लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुज़फ़्फ़रपुर की प्रभात कॉलोनी के एक कबाड़ के गोदाम से ट्रेन के इंजन के पुर्जों की 13 बोरियां बरामद की थी। (Train Engine Stolen In Bihar)
पुलिस के अनुसार सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस को यार्ड के ही पास एक सुरंग मिली है, जिसके माध्यम से चोर गिरोह के लोग ट्रेन इंजन के कलपुर्जों को बोरियों में भरकर चुराते आ रहे थे। और रेलवे विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं थी। (Train Engine Stolen In Bihar)
आपको बता दें कि इससे पूर्व बिहार के ही पुर्णिया में भी चोरों ने एक विंटेज ट्रेन भाप इंजन को भी बेच दिया था। वह विंटेज भाप इंजन सार्वजनिक प्रदर्शन के लिये स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रखा हुआ था। लेकिन जब इस चोरी की वारदात की जाँच की गई तो सामने आया कि इस चोरी की घटना में एक रेलवे इंजीनियर भी सम्मिलित था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के चाँदनी चौक स्थित एशिया की सबसे बड़ी भागीरथ इलेक्ट्रिक मार्केट में भीषण आग पर पाया गया क़ाबू