Train Hadsa Jalpaigudi: जलपाईगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 डब्बे पटरी से उतरे
Train Hadsa Jalpaigudi-जलपाईगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 डब्बे पटरी से उतरे-घायलों और हताहतों की अभी कोई सूचना नहीं
कोलकाता: Train Hadsa Jalpaigudi– पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जनपद में गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई जिसमें अभी तक की जानकारी के अनुसार 3 लोगों की मृत्यु की सूचना है। लेकिन अभी तक रेलवे की तरफ़ से किसी की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है। Train Hadsa Jalpaigudi
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के कम से कम एक दर्ज़न डिब्बे क्षतिग्रस्त हो हुए हैं। इस हादसे में काफ़ी लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। अभी हादसे में घायलों और हताहतों की संख्या की कोई सूचना नहीं है। इंडियन रेलवे की तरफ़ से बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे ने हादसे के बाद दो हेल्पलाइन नंबर – 03612731622,/03612731623 जारी किया गया है।