Train Stops New Rules: यात्रीगण कृपया ध्यान दें,अब 20 यात्री से कम स्टेशनों पर कोई भी ट्रेन और 15000 रुपये प्रतिदिन आय से कम वाले स्टेशनों पर कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकेगी

Train Stops New Rules: यात्रीगण कृपया ध्यान दें,अब 20 यात्री से कम स्टेशनों पर कोई भी ट्रेन और 15000 रुपये प्रतिदिन आय से कम वाले स्टेशनों पर कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकेगी

Express Train Stops New Rules
भारतीय रेलवे ने अब एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के नियमों में बदलाव करते हुए 15 हज़ार रुपये प्रतिदिन से कम आये देने वाले रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज को समाप्त करने का आदेश जारी किया है। अब सिर्फ़ उन्ही रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी जिनकी प्रतिदिन की आय कम से कम 15 हज़ार रुपये होगी।Train Stops New Rules

बता दें कि अब तक 5 हज़ार रुपये प्रतिदिन की आय पर भी यह अस्थायी रोक की सुविधा थी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के उप-निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिंघा ने 29 अगस्त को यह आदेश जारी किया है। जानकारों के मुताबिक़ किसी एक एक्सप्रेस ट्रेन को एक स्टेशन पर रोकने का ख़र्च कम से कम 25 हज़ार रुपये आता है।जिसमें बिजली, डीज़ल, कर्मचारियों का वेतन, साफ़ सफ़ाई और अन्य यात्री सुविधायें शामिल हैं।

ये ही नहीं रेलवे प्रशासन अब उन सभी रेलवे स्टेशनों के स्टॉपेज़ भी समाप्त करने जा रहा है। हालांकि आदेश के जारी होने तक जिन स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज है, वह बना रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार रेलवे बोर्ड के उप-निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिंघा ने हाल ही में 29 अगस्त को इस बारे में एक आदेश जारी किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार रेलवे अब जहाँ के रेलवे स्टेशनों पर नये स्टॉपेज की सुविधा दी जाएगी उनके नाम नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रैन को लक्ष्मीपुर स्टेशन पर और गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस ट्रैन को बृजमानगंज स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। इसी प्रकार मुज़फ़्फ़रपुर-बनारस बापूधाम एक्सप्रेस ट्रैन को सिसवा बाज़ार स्टेशन पर रोक दिया गया है, क्योंकि इन सभी रेलवे स्टेशनों पर टिकटों से होने वाली आय 15000 रुपये से ज़्यादा है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी के बाद अब उत्तर प्रदेश में इस जामा मस्जिद पर पड़ी हिन्दुत्ववादियों की नज़र, जानिये अब किस जामा मस्जिद को बताया शिव मन्दिरBadaun Jama Masjid Controversy

Author: Farhad Pundir(Farmat)