Press "Enter" to skip to content

Trimbakeshwar Temple muslim controversy: महाराष्ट्र नासिक के त्र्यंबकेश्वर मन्दिर में कथित तौर पर मुस्लिम युवकों द्वारा हरी चादर चढ़ाने का प्रयास, डिप्टी सीएम फडणवीस ने दिये कड़ी कार्यवाही के आदेश

Last updated on 2023-07-20

Trimbakeshwar Temple muslim controversy: महाराष्ट्र नासिक के त्र्यंबकेश्वर मन्दिर में कथित तौर पर मुस्लिम युवकों द्वारा हरी चादर चढ़ाने का प्रयास, डिप्टी सीएम फडणवीस ने दिये कड़ी कार्यवाही के आदेश

 

 

 

नासिक: Trimbakeshwar Temple muslim controversy- महाराष्ट्र के नासिक स्थित ज्योतिर्लिंग त्र्यंबकेश्वर मन्दिर में एक बड़ा हंगामा होने की घटना सामने आयी है। यहाँ कथित तौर पर कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा मन्दिर में जाकर हरी चादर चढ़ाने का प्रयास करने का किया गया, जिसके बाद यहाँ बड़ा हँगामा हुआ।Trimbakeshwar Temple muslim controversy

इस मामले में क्षेत्रीय हिन्दू संगठन ब्राह्मण महासभा ने घटना के जाँच की माँग की है। हिन्दू संगठन की माँग के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने SIT का गठन कर जांच के आदेश दे दिये हैं। (Trimbakeshwar Temple muslim controversy)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि त्र्यंबकेश्वर मन्दिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर घटित इस घटना पर FIR दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि यह घटना 13 मई को हुई थी।
यह भी पढ़ें- अमेरिका ने की भारत में अल्पसंख्यकों पर ‘लक्षित’ हमलों व घरों पर बिलडोज़र चलाने की निन्दाAmerica Concern For Indian Muslims