Tripura Assembly obscene Video: शर्मनाक: त्रिपुरा विधानसभा में बीजेपी नेता मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते पाये गये, पार्टी जल्द ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगेगी

Tripura Assembly obscene Video: शर्मनाक: त्रिपुरा विधानसभा में बीजेपी नेता मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते पाये गये, पार्टी जल्द ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगेगी

 

 

अगरतला: Tripura Assembly obscene Video- देश में खुद को संस्कारी पार्टी बताने वाली और त्रिपुरा की सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक अर्थात जन प्रतिनिधि जी जदब लाल देबनाथ विधानसभा सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखते कैमरे में कैद हो गये।Tripura Assembly Porn Video

ख़बर वायरल होने के बाद इस संबंध में त्रिपुरा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य ने IANS मीडिया को बताया कि इस पर पार्टी जल्द ही उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगेगी। बता दें कि फ़िलहाल त्रिपुर विधानसभा सत्र चल रहा है। (Tripura Assembly obscene Video)

लेकिन इसी दौरान सदन में बीजेपी के विधायक जदब लाल देबनाथ का पोर्न वीडियो देखते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो गये। अब इस मुद्दे पर बीजेपी और विधायक की तीखी आलोचना की जा रही है। (Tripura Assembly obscene Video)

विपक्ष इस मामले पर विधायक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग की जा रही है। कथित वायरल वीडियो के मुताबिक विधायक अपने मोबाइल फोन पर कुछ अश्लील सामग्री देख रहे थे। (Tripura Assembly obscene Video)
यह भी पढ़ें- दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहाँगीरपुरी में पुलिस की अनुमति न मिलने के बाद भी निकाला गया रामनवमी का जुलूस, देखती रह गयी पुलिस-फ़ोर्सDelhi Jahangirpuri Ram Navami Procession

You may also like...