Tripura Mass Murder: 13 साल के नाबालिग पर अपनी माँ, बहन, दादा और एक पड़ोसी सहित 4 की हत्या करने का कथित आरोप, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Tripura Mass Murder- 13 साल के नाबालिग पर धारदार हथियार से अपनी मां, बहन, दादा और एक पड़ोसी को जान से मारने का आरोप है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी

 

त्रिपुरा: Tripura Mass Murder- एक बड़ी दिल दहलाने वाली ख़बर त्रिपुरा के कमालपुर दुरई से जहाँ एक 13 वर्षीय नाबालिग ने कथित रूप से अपनी माँ, अपनी बहन, दादा और एक पड़ोसी की हत्या कर दी है।

सभी मृतकों के शव नाबालिग के ही घर में बने कुएं से बरामद हो गये हैं। मात्र 13 वर्षीय नाबालिग द्वारा किये गये इस नरसंहार से के कथित आरोप लगने से पुलिस भी आश्चर्यचकित है, लेकिन पुलिस ने मामले की हर एंगल से जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। कथित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। (Tripura Mass Murder)Tripura Mass Murder

हालाँकि अभी मामले की जाँच जारी है, फिलहाल प्रथमदृष्टया कथित तौर पर नाबालिग पर आरोप है कि उसने किसी धारदार हथियार से अपनी अपनी माँ, बहन, दादा और एक पड़ोसी की हत्या करके घर में ही बने कुँए में डाल दिये थे। यह घटना रविवार की रात लगभग 11:00 बजे की बताई जा रही है। (Tripura Mass Murder)

पड़ोसियों द्वारा कुँए में लाशें देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुँची तो देखा तो कुँए में 4 लोगों की लाशें पड़ी हुई थी। घर में नाबालिग की अनुपस्थिति देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को उनके घर से झगड़े की आवाज़ आ रही थी। क्योंकि अकसर उनके घर में झगड़ा होता ही रहता था। इसलिये पड़ोसियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। (Tripura Mass Murder)Tripura Mass Murder

लेकिन फिलहाल शक के आधार पर ही पुलिस ने नाबालिग कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों का कहना है कि नाबालिग की अपने घरवालों के साथ ड्रग्स के पैसे के लिये झगड़ा होता रहता था, और इसी नाबालिग ने कुछ समय पूर्व ऑनलाइन गेमिंग में भी बहुत सारी रक़म हारी थी। (Tripura Mass Murder)
यह भी पढ़ें- राजस्थान के श्रीगंगानगर में कार दुर्घटना में 4 की मौत, मरने वालों में 2 भाई बहन भी शामिलAnupgarh Accident 4 Died

You may also like...