Turkey Earthquake Update: तुर्की और सीरिया में आज सुबह आये ज़बरदस्त भूकम्प में ढही इमारतों में दबकर 1230 से अधिक लोगों की मौत और हज़ारों लोग घायल

Turkey Earthquake Update: तुर्की और सीरिया में आज सुबह आये ज़बरदस्त भूकम्प में ढही इमारतों में दबकर 1230 से अधिक लोगों की मौत और हज़ारों लोग घायल

 

तुर्की/सीरिया: (6 फरवरी 2023) Turkey Earthquake Update- तुर्की और सीरिया में आज (सोमवार सुबह) आये 7.8 तीव्रता के ज़बरदस्त भूकम्प में अब तक 1232 लोगों के मरने और हज़ारों लोगों के घायल होने की ख़बर हैं। BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार इस भीषण भुकम्प में तुर्की में 912 और सीरिया में 320 लोगों के मरने की ख़बर है।Turkey Earthquake Update

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस बीच ख़बर आयी है कि भी कुछ समय पहले तुर्की में फ़िर से बभुकम्प के तेज़ झटके महसूस किये गये हैं। पुनः आये भुकम्प के तेज़ झटकों के नुकसान की अभी कोई अपडेट नहीं है। USGS के अनुसार तुर्की में पुनः आये दूसरे भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी आंकी गयी है। (Turkey Earthquake Update)

इस संबंध में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्देआन ने कहा है कि “इस भुकम्प में तुर्की में 912 लोगों की मौत हो गयी है जबकि लगभग 5,383 लोग घायल हो गये हैं।” राष्ट्रपति रजब तैयब अर्देआन ने कहा कि “राहत बचाव कार्य अभी युद्धस्तर पर जारी है और अभी नहीं मालूम कि इस घटना में अभी हताहतों की संख्या और कितनी बढ़ सकती है।” (Turkey Earthquake Update)

तुर्की के राष्ट्रपति राष्ट्रपति रजब तैयब अर्देआन ने भुकम्प की इस प्राकृतिक आपदा के मद्देनज़र आपात बैठक की है, जिस में प्रभावित लोगों को यथा सम्भव सहायता प्रदान का आदेश जारी किया है। आज सुबह तुर्की में आये इस भीषण भुकम्प की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक हॉस्पिटल की एक विशाल कई मंज़िला बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढहती दिखायी दे रहे हैं। (Turkey Earthquake Update)
(Desh Duniya Today)

You may also like...