Turkey Earthquake: तुर्की में आया 7.7 तीव्रता वाला भूकम्प, इस भुकम्प में कई इमारतें ढहने और कुछ लोगों के मलबे में दबने की आशंका
Turkey Earthquake: तुर्की में आया 7.7 तीव्रता वाला भूकम्प, इस भुकम्प में कई इमारतें ढहने और कुछ लोगों के मलबे में दबने की आशंका
तुर्की: () Turkey Earthquake- तुर्की में आज सुबह बड़ा भूकम्प आ है। मीडिया रिपोर्ट्स में जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज के हवाले से बताया जा रहा है कि रिएक्टर स्केल पैमाने पर इस भूकम्प की तीव्रता 7.7 आंकी गयी है।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार तुर्की में आये इस भूकम्प का केन्द्र गाज़ियानटेप प्रान्त के नुरदागी सिटी में रहा। हालाँकि माल व जनहानि की कोई सटीक जानकारी नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकम्प से कई इमारते तबाह होने की बात कही जा रही है। (Turkey Earthquake)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार भूकम्प से कुछ इमारतें ढह गई हैं जिनके मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने या हताहतों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। (Turkey Earthquake)
तुर्की में आये इस भूकम्प को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ढही इमारतों की वीडियोज़ भी सामने आये हैं। बताया जा रहा है कि तुर्की के अलावा सीरिया व यमन में भी इस भूकम्प के झटकों महसूस किया गया है। (Turkey Earthquake)
(Desh Duniya Today)