Turkey-Italy Boat Incident: तुर्किये से इटली जा रही एक नाव के समुद्र में डूब जाने से 58 लोगों की मौत, अवैध अप्रवासियों से भरी इस नाव में थे 120 लोग सवार

Turkey-Italy Boat Incident: तुर्किये से इटली जा रही एक नाव के समुद्र में डूब जाने से 58 लोगों की मौत, अवैध अप्रवासियों से भरी इस नाव में थे 120 लोग सवार

 

 

Turkey-Italy Boat Incident: एक दुःखद ख़बर आ रही है इटली से, जहाँ पर अवैध तरीक़े से अप्रवासियों को तुर्किये से इटली ले जा रही एक नाव के बीच समुद्र में डूब जाने की घटना में 58 लोगों की मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस नाव में 120 लोग सवार थे, जिनमें से 81 को बचा लिया गया है, बाक़ी लापता लोगों की खोज की जा रही है।

Turkey-Italy Boat Incidentमीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार यह नाव अवैध अप्रवासियों को तुर्किये के इजमिर शहर से इटली जाने के लिये रवाना हुई थी, लेकिन बीच रास्ते में ही गहरे समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि यह नाव चट्टान से टकरा गयी थी। जिसका मलबा इटली के कैलाब्रिया के तट पर बहता हुआ मिला। (Turkey-Italy Boat Incident)

मीडिया रिपोर्ट्स में इटली के अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस नाव हादसे में एक बच्चे सहित 58 लोगों की मौत हो गयी है। हादसे का पता तब चला जब दुर्घटनाग्रस्त नाव का मलबा और कई शव तैरते हुए समुद्र के किनारे पर पाये गये। (Turkey-Italy Boat Incident)

हालांकि इस दुर्घटना में कुछ अप्रवासी पाकिस्तानी और अफ़ग़ानी लोगों के भी मारे जाने की बात कही जा रही है, सोशल मीडिया पर कुक तस्वीरें और अन्य दस्तावेज़ वायरल हो रहे हैं, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ पाकिस्तानी और अफ़ग़ानी लोग भी शामिल हैं। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। (Turkey-Italy Boat Incident)
यह भी पढ़ें- जितेन्द्र त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिज़वी) ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु, कहा ‘मैं रोज़ एक क़दम सुसाइड की ओर बढ़ रहा हूँ’Jitendra Tyagi sought euthanasia

You may also like...