Turkish Coal Mine Blast: तुर्की में कोयला खदान में हुए एक बड़े हादसे में 25 मजदूरों की मौत, अभी भी दर्ज़नों लोग फँसे हैं खदान में

Turkish Coal Mine Blast: तुर्की में कोयला खदान में हुए एक बड़े हादसे में 25 मजदूरों की मौत, अभी भी दर्ज़नों लोग फँसे हैं खदान में

 

विदेश समाचार, तुर्की: Turkish Coal Mine Blast- एक बड़ी बुरी ख़बर तुर्की से जहाँ एक कोयले की खदान में हुए विस्फोट से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं अभी भी इस खदान में दर्ज़नों लोग फँसे हुए जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है।Turkish Coal Mine Blast

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना तुर्की के बार्टिन प्रान्त में हुई है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह धमाका हुआ उस समय कोयले की खदान में लगभग 110 मजदूर कोयला खदान में काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट खदान में किसी ज्वलनशील गैस के चलते हुआ है। (Turkish Coal Mine Blast)

मीडिया रिपोर्ट्स में तुर्की के स्वास्थ्य मन्त्री फातीह डोनमेज के हवाले से बताया जा रहा है कि खदान में रेस्क्यू कर 11 लोगों को बचा लिया गया है, जिन्हें उपचार के लिये हॉस्पिटल पहुँचाया गया है। इस कोयला खदान में काम कर रहे लगभग 110 मजदूरों में से अधिकांश मजदूर 300 मीटर नीचे की गहराई में काम कर रहे थे।” (Turkish Coal Mine Blast)Turkish Coal Mine Blast

तुर्की के स्वास्थ्य मन्त्री ने हादसे का कारण खदान में मिलने वाली ज्वलनशील गैस को बताया है। इनके अनुसार हादसे की आरंभिक जाँच के अनुसार यह विस्फोट फ़ायरडैंप के ही कारण हुआ है। लेकिन इस घटना के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की जा रही है, और हादसे की विस्तृत जाँच की जा रही है। (Turkish Coal Mine Blast)
यह भी पढ़े- ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2022 की ताज़ा रिपोर्ट में भारत की स्थिति का चौंकाने वाला आंकड़ा, बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से अधिक भुख़मरी है भारत मेंGlobal Hunger Index-2022

You may also like...