Press "Enter" to skip to content

Tushar Gandhi Detained: महात्मा गाँधी के परपोते तुषार गाँधी को लिया गया हिरासत में, 3 घण्टे बाद छोड़ा, आज ही के दिन 1942 में बापू ​भी हुए थे गिरफ़्तार

Tushar Gandhi Detained: महात्मा गाँधी के परपोते तुषार गाँधी को लिया गया हिरासत में, 3 घण्टे बाद छोड़ा, आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 में बापू ​भी हुए थे गिरफ़्तार

 

 

मुम्बई: Tushar Gandhi Detained- महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने आज बता कि मुझे आज सुबह 7:00 बजे हिरासत में लिया था। पुलिस ने कहा कि हम जो शान्ति यात्रा कर रहे थे उससे क़ानून-व्यवस्था को ख़तरा था…और मुझे वहाँ 3 घण्टे बैठा कर रखा।”Tushar Gandhi Detained

तुषार गाँधी का कहना है कि “मेरा सौभाग्य है कि वर्ष-1942 में बापू (इनके परदादा) को आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को अंग्रेज़ों के विरुद्ध खड़े होने के लिये गिरफ़्तार किया गया था।” उन्होंने कहा कि “इस भगौड़ी सरकार ने मुझे भी आज उसी दिन हिरासत में लिया जिस तारीख़ में उनके दादा बापू को हिरसत में लिया गया था, और इसलिये मैं उन्हें (बीजेपी) धन्यवाद करता हूँ।” (Tushar Gandhi Detained)

तुषार गाँधी ने कहा कि हमारी शान्ति यात्रा से क़ानून-व्यवस्था को ख़तरा बताया गया, अब हम कोई आतंकवादी तो हैं नहीं हैं।” बता दें कि यहाँ हर वर्ष ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ की बरसी पर पीपुल्स मूवमेंट के तौर पर गिरगाँव चौपाटी पर तिलक प्रतिमा से अगस्त क्रान्ति मैदान तक मार्च निकाला जाता है। (Tushar Gandhi Detained)

तुषार गाँधी के अलावा 50 कार्यकर्ताओं को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। जबकि तीस्ता सीतलवाड़ को अपने ही घर में रहने के लिये कहा गया। इस पर तीस्ता सीतलवाड़ ने ट्वीट कर बताया कि “मुझे शान्ति मार्च में शामिल होने से रोकने के लिये मेरे घर के बाहर 20 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। (Tushar Gandhi Detained)
यह भी पढ़ें- राहुल गाँधी द्वारा संसद में पीएम मोदी को रावण कहने पर हँगामा, सांसदी बहाली के बाद आज सदन में दिया भाषण