Last updated on 2023-07-20
Twin Towers Demolished: बल्क ब्लास्ट के साथ मात्र 8 सेकिंड में धाराशायी हो गये ट्विन टावर्स, चारों ओर फ़ैला धूल का ग़ुबार
नोएडा: Twin Towers Demolished-
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-93 में स्थित 32 मंज़िला ट्विन टावर्स को आज अदालत के आदेश के बाद ठीक 2:30pm पर बल्क ब्लास्ट्स कर मात्र 8 सेकिंड में ही धराशायी कर दिया गया है। ब्लास्ट्स होते ही पूरे इलाक़े में धूल का ग़ुबार ही ग़ुबार फ़ैल गया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराया गया। pic.twitter.com/c5895lgn2Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2022
ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण को लेकर यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि “इन अवैध ट्विन टावरों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सख़्त कार्यवाही के साथ ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था, जो यह साबित करता है कि देश में क़ानून का राज है।” उन्होंने कहा इस से यह स्पष्ट संदेश जायेगा कि राज्य में कोई भी अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।” (Twin Towers Demolished)
● पढ़िये ट्विन टावर्स की पूरी कहानी, आख़िर इन्हें धराशायी करने की नौबत क्यों आयी?
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 में आज होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला