सऊदी अरब ने जारी की 25 आतंकवादियों की लिस्ट, इस लिस्ट में भारत के भी 2 लोगों के नाम शामिल, जाने कौन हैं यें दो भारतीय? Two Indian names are included of Saudi list of terrorists

Two Indian names are included of Saudi list of terrorists- सऊदी अरब ने जारी की 25 आतंकवादियों की लिस्ट, इस लिस्ट में भारत के भी 2 लोगों के नाम शामिल, जाने कौन हैं यें दो भारतीय? Two Indian names are included of Saudi list of terrorists

रियाद: 
सऊदी अरब ने हाल ही में 25 आतंकवादियों की एक लिस्ट जारी की है। जिस में भारत के भी 2 लोगों को नाम शामिल है। इन दोनों भारतीयों पर हूती विद्रोहियों से जुड़े होने का आरोप है। लेकिन इस लिस्ट में जो 2 भारतीय लोगों के नाम हैं वो कोई मुस्लिम नाम नहीं बल्कि हिन्दू नाम है। दररअसल सऊदी अरब ने जो आतंकियों की लिस्ट जारी की है उसमें भारत के एक चिरंजीवी कुमार सिंह और दूसरे मनोज सभरवाल का नाम शामिल है। (2 Indian names are included of Saudi list of terrorists)

इस संबंध में सऊदी अरब के रक्षा विभाग का कहना है कि “यें जो 25 लोगों की लिस्ट जारी की गई है इनमें जो 2 भारतीय नागरिक चिरंजीवी कुमार सिंह और मनोज सबरवाल अपराधों के बारे बताया गया है कि येँ आतंकी संगठन ‘हूती’ के लिये वित्तीय गतिविधियां करते हैं। इसके अलावा यें  IRGC-QF से समर्थन प्राप्त करते हैं जो ईरान की सरकार का हिस्सा बताया जाता है। साथ ही यें आतंकियों और विद्रोही समूहों को भी सपोर्ट करते हैं। इन ‘हूतियों’ को ईरान का समर्थन प्राप्त है। इन ‘हूती’ विद्रोयियों ने यमन सरकार के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध छेड़े हुये है। (2 Indian names are included of Saudi list of terrorists)

जाने कौन हैं यह मनोज सभरवाल?
सऊदी अरब द्वारा जारी आतंकियों की लिस्ट में जो भारत के मनोज सभरवाल का नाम आया है दरअसल इसका नाम पहले उस समय भी चर्चा में आया था जब अमेरिका ने ईरान से चल रहे आर्थिक नेटवर्क व स्मगलिंग नेटवर्क पर प्रतिबन्ध लगाये थे। इस पर यमन के ‘हूती’ विद्रोहियों को फंडिंग करने का आरोप था। सऊदी न्यूज़ चैनल Aljazeera की ख़बर के अनुसार मनोज सभरवाल एक समुद्री नौवहन कम्पनी में मैनेजर था और यह मनोज सभरवाल उस ग्रुप का हिस्सा था जिस ने कई लाख डॉलर ‘हूती’ विद्रोहियों तक पहुँचाये थे। उस स्मगलिंग नेटवर्क का मुखिया सईद-अल-जमाल को बताया गया था। सईद-अल-जमाल को ईरान का ‘हूती’ आर्थिक समर्थक बताया जाता है। (2 Indian names are included of Saudi list of terrorists)

चिरंजीवी कुमार सिंह:
विदेशी वेबसाइट Gtreview के अनुसार चिरंजीवी कुमार सिंह ‘Aurum Ship Management FZC’ नाम की एक कम्पनी का मैनेजिंग डायरेक्टर था। इस कम्पनी पर अमेरिका ने गत माह ही  प्रतिबंध लगाये थे। ‘ Aurum Ship Management FZC’ एक पोत प्रबन्धन कम्पनी है जो भारत, सिंगापुर और UAE ( यूनाइटेड अरब अमीरात) में काम कर रही थी। इस कम्पनी पर आरोप लगे थे कि यह ‘हूती’ विद्रोहियों के प्रभुत्व वाले पोर्ट्स पर ईंधन स्थानांतरित करती थी। बताया जाता है कि इस कम्पनी के स्टाफ़ ने पोतों अथवा जहाजों से जुड़े लोगों को को घूस भी खिलाती थी जिस से पोतों से जुड़ी ऑथोरिटी के लोग प्रतिबन्धों को अनदेखा कर उस क्षेत्र में जहाजों की आवाजाही को नहीं रोकते थे। (2 Indian names are included of Saudi list of terrorists)

यह भी पढ़ें- लोक लुभावन योजनायें डुबा सकती हैं भारत की आर्थिक नैया, हो सकते है श्रीलंका जैसे हालात, प्रधानमंत्री मोदी से बोले ब्यूरोक्रेट्सBureaucrats warn PM Modi on some gov. schemes

You may also like...