Press "Enter" to skip to content

Udaipur Under Garment Data Thief Arrested: अजब-ग़ज़ब- 15 लाख हिन्दू लड़कियों के अंडर गारमेंट्स का डेटा चुराकर शॉपिंग कम्पनी को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

Last updated on 2023-07-20

Udaipur Under Garment Data Thief Arrested: अजब-ग़ज़ब- 15 लाख हिन्दू लड़कियों के अंडर गारमेंट्स का डेटा चुराकर शॉपिंग कम्पनी को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

 

 

उदयपुर: Udaipur Under Garment Data Thief Arrested- राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा (SOG) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ ने एक ऑनलाइन कम्पनी की महिला ग्राहकों का डाटा चुराकर कम्पनी से पैसे ऐंठने के आरोप में एक शातिर साइबर अपराधी को अरेस्ट करने में सफ़लता पायी है।Udaipur Under Garment Data Thief Arrested

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि “राजस्थान के उदयपुर निवासी 36 वर्षीय संजय सोनी नाम के आरोपी ने 15 लाख महिलाओं के अंडर गारमेंट्स (अंत:वस्त्र) बेचने वाली एक प्रसिद्ध ऑनलाइन कम्पनी के ग्राहकों का डाटा चुराया है। (Udaipur Under Garment Data Thief Arrested)

इस आरोपी ने कम्पनी से धन ऐंठने के लिये मामले को सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक रंग देने के भी प्रयास करते हुए ऑनलाइन कम्पनी पर आरोप लगाया गया कि कम्पनी ने हिन्दू महिलाओं के अंडर गारमेंट्स डेटा को मुस्लिम देशों को ‘लव जिहाद’ व धर्म परिवर्तन के लिये बेचने का आरोप लगाते हुए सोशल कम्पनी को ब्लैकमेल किया। (Udaipur Under Garment Data Thief Arrested)

ऑनलाइन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद 30 मई को SOG टीम ने आरोपी को अरेस्ट करने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया, और फ़िर कोर्ट से जेल भेज दिया गया। (Udaipur Under Garment Data Thief Arrested)

इस सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ATS व SOG) अशोक राठौड़ ने बताया कि “आरोपी ने कम्पनी के सर्वर से छेड़छाड़ करके चुराये गये डाटा के आधार पर सोशल मीडिया पर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने के अलावा कम्पनी को ब्लैकमेल भी किया। (Udaipur Under Garment Data Thief Arrested)

Udaipur Under Garment Data Thief Arrested

बताया जा रहा है कि इस संजय सोनी नाम के हैकर ने कम्पनी का डेटा चुराया और फ़िर खुद को कट्टर हिन्दू बताते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर डेटा का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि “कम्पनी 15 लाख हिन्दू महिलाओं के डेटा को अरब देशों में बेच रही है। जिसमें महिलाओं के नाम, मोबाइल नम्बर, प्रोफेशन, एड्रेस और उनके ऑनलाइन ऑर्डर की डिटेल शामिल हैं।” (Udaipur Under Garment Data Thief Arrested)

आरोपी ने कम्पनी टैग करते हुए आगे लिखा है ‘ये सभी डिटेल पहले ही मुसलमानों को साझा कर दिये गये हैं…क्या आप चाहते हैं कि आपके असुरक्षित सर्वर के कारण हिन्दू लड़कियां प्रभावित हों..? मेरे सभी वकील दोस्त इस कम्पनी पर मुक़दमे करें। कम्पनी में हिन्दू लड़कियों के पर्सनल डेटा से कॉम्प्रोमाइज किया है, जो मैं सबूत के तौर पर कुछ सैंपल पोस्ट कर रहा हूँ।”

मीडिया रिपोर्ट्स में मामले की जाँच अधिकारी व पुलिस निरीक्षक पूनम चौधरी के हवाले से बताया जा रहा है कि आरोपी संजय सोनी ने कम्पनी को ब्लैकमेल कर 1500 डॉलर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी कराये हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुम्बई, बेंगलुरु, लखनऊ व उदयपुर में 5 और मामले दर्ज हैं। (Udaipur Under Garment Data Thief Arrested)

पुलिस ने आरोपी संजय सोनी के विरुद्ध IT अधिनियम की धारा-66 व IPC की धारा 295-A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना) और 153-A (सामाजिक वैमनस्यता को बढ़ावा देना) के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- आगरा मेयर हेमलता दिवाकर के देवर खुलेआम फ़ायरिंग करने के आरोप में हुआ गिरफ़्तारAgra mayer Husband Brother Firing News