Udhayanidhi Stalin Controversial Statement
Posted inPolitical / Religion

Udhayanidhi Stalin Controversial Statement: ‘सनातन धर्म बीमारी है’ एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्‍टालिन के इस ‘नफ़रती’ बयान पर देशभर में मचा घमासान

Udhayanidhi Stalin Controversial Statement: ‘सनातन धर्म बीमारी है’ एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्‍टालिन के इस ‘नफ़रती’ बयान पर देशभर में मचा घमासान

 

तमिलनाडु: Udhayanidhi Stalin Controversial Statement: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मन्त्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिये गये विवादित बयान को लेकर देश की सियासी माहौल काफ़ी गर्म हो गया है।

Udhayanidhi Stalin Controversial Statement

दरअसल उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि “कुछ चीज़ों को ख़त्म करना ही होगा.. जैसे- मच्छर, डेंगू, मलेरिया, कोरोना, इन्हें ख़त्म करना ही होगा, सनातन धर्म भी ऐसी ही है।’ उन्होंने कहा कि “सम्मेलन का नाम उचित रखा गया है, मैं इसकी सराहना करता हूँ। (Udhayanidhi Stalin Controversial Statement)

उदयनिधि स्टालिन ने आगे कहा कि “सनातन क्या है..? सनातन नाम संस्कृत से आया है, सनातन समानता व सामाजिक न्याय के विरुद्ध है। सनातन धर्म कुछ नहीं है, लेकिन इसका मतलब है कि, वह स्थिर है, जिसे बदला नहीं जा सकता और उस पर सवाल नहीं उठाये जा सकते।” (Udhayanidhi Stalin Controversial Statement)

उदयनिधि स्टालिन के इस विवादित बयान पर महाराष्ट्र काँग्रेस ने किनारा करते हुए कहा कि इस मामले में काँग्रेस का स्टैंड एकदम स्पष्ट है कि “हम किसी भी धर्म पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, और न ही किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुँचाना चाहते। (Udhayanidhi Stalin Controversial Statement)

महाराष्ट्र काँग्रेस चीफ़ नाना पटोले ने कहा कि “बाबा साहेब अम्बेडकर ने संविधान में जो ‘सर्वधर्म समभाव’ की भूमिका दी है, हम उसी भूमिका को लेकर चलते हैं। किसने क्या कहा? वह हमारे हाथ में नहीं है।” (Udhayanidhi Stalin Controversial Statement)

वहीं इस पर भाजपा IT सेल चीफ़ अमित मालवीय ने कहा कि “राहुल गाँधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, लेकिन काँग्रेस के सहयोगी DMK के वंशज सनातन धर्म को ख़त्म करने की बात करते हैं। काँग्रेस की चुप्पी इस नरसंहार के आह्वान का समर्थन है।
ये भी पढ़ें- सोमालिया में सेना के एक ऑपरेशन के दौरान अल-शबाब के 20 आतंकी मारे गये, दक्षिणी सोमालिया के शबेले क्षेत्र की घटना