Ujjain Railway Station Viral Video: देखिये कैसे कुली आरिफ़ ने बचाई उस धर्म के यात्री की जान, जिस धर्म के लोगों द्वारा स्टेशन से सभी मुस्लिम स्टाफ़ को हटाने की माँग होती रही
Ujjain Railway Station Viral Video: देखिये कैसे कुली आरिफ़ ने बचाई उस धर्म के यात्री की जान, जिस धर्म के लोगों द्वारा स्टेशन से सभी मुस्लिम स्टाफ़ को हटाने की माँग होती रही
उज्जैन: Ujjain Railway Station Viral Video- आज भले ही बदलते भारत में सेक्युलरिज़्म और साम्प्रदायिक सद्भाव एक अपराध सा बन गया हो, लेकिन जो लोग वास्तव में इंसान कहलाने लायक़ हैं, वो सिर्फ़ इंसानियत के धर्म के आधार पर मुसीबत में बिना किसी व्यक्ति का धर्म देखे मदद करते हैं।
आजकल मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन से भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम कुली ट्रेन और रेलवे प्लेटफ्रॉम के बीच फँसे एक यात्री की जान बचाता नज़र आ रहा है। हालाँकि उस समय न बचाने को यात्री के धर्म का पता था और न यात्री को बचाने वाले के धर्म का पता। (Ujjain Railway Station Viral Video)
लेकिन इस दौरान जो एक धर्म था वह था इंसानियत का धर्म। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब एक व्यक्ति ट्रेन और प्लेटफ्रॉम के बीच फँस जाता है तो आरिफ़ नाम का एक कुली बड़ी ही तेज़ी से और मुस्तैदी के साथ अपनी जान की परवाह किये बग़ैर यात्री को मौत के मुँह से बाहर निकाल लेता है। (Ujjain Railway Station Viral Video)
हालांकि मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक़ यह घटना 6 अप्रैल की सुबह लगभग 08:00 की है जब मुम्बई से इंदौर जाने वाली अवन्तिका एक्सप्रेस उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पर रूककर चलने लगी तो एक यात्री थर्ड AC कोच में दोनों हाथ में चाय का कप लेकर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। लेकिन दौड़ते यात्री का पैर फ़िसलने के कारण वह ट्रेन और प्लेटफ्रॉम की बीच फँस जाता है।
यह मन्ज़र देखते ही आरिफ़ कुली तुरन्त यात्री को बचाने के दौड़ा उसे ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच में से बाहर निकाल लेता है और यात्री की मौत होने से बच जाती है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग कुली आरिफ़ की ख़ूब प्रसंशा करते इसे हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल दे रहे हैं। (Ujjain Railway Station Viral Video)
एक पत्रकार शोभना यादव ने इस वीडियो को अपने सोशल एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि “आज के समय मे सबसे ज़्यादा ज़रूरत ऐसे वीडियोंज़ की… क़ौमी एकता का शानदार उदाहरण।” लेकिन देखा जाये तो आज के समय में भारत में अमन और देश की एकता के दुश्मनों को यह क़ौमी एकता वाली बात अपराध लगती है।
जिस उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मुस्लिम कुली आरिफ़ ने अपनी जान जोख़िम में डालकर एक हिन्दू यात्री की जान बचाई, उसी हिन्दू धर्म को बदनाम करने वाले हिन्दुत्वादियों ने प्रदेश की बीजेपी सरकार से स्टेशन से सभी मुस्लिम स्टाफ़ हटाने की कई कई बार माँग कर चुके हैं। (Ujjain Railway Station Viral Video)
इस वीडियो पर जहाँ @yadavsajjan2 नाम के एक सोशल यूजर ने लिखा कि “वाह शानदार आरिफ़ मंसूर भाई, आप जैसे लोगों को इस देश में बहुत ज़रुरत है।तो वहीं @s_afreen7 नाम के एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि “मेरा देश ऐसा ही था.. लेकिन पता नही इसको किसकी नज़र लग गयी है? दुआ है कि यह भाईचारा यूँ ही क़ायम रहे। (Ujjain Railway Station Viral Video)
मध्यप्रदेश, उज्जैन स्टेशन:
हिन्दू–मुस्लिम भाईचारे की मिसाल इससे अच्छा और कुछ नही हो सकता!दोनो हाथ मे चाय का कप ले कर चलती ट्रेन में चढ़ रहे यात्री का पैर फिसला और वो ट्रेन की चपेट में आ गया!
वो कहते है ना– "जाको राखे साईंया मार सके ना कोय"
कुली आरिफ मंसूरी एक फरिश्ते की तरह… pic.twitter.com/Vbo4o4LoF3
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) April 19, 2023
लेकिन इस घटना के यूज़र्स द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द से जोड़ने पर कुछ सोशल यूज़र्स ने आपत्ति भी जतायी है। @Nit_22 नाम के एक ऐसे ही यूज़र ने कमेंट किया कि ‘इसमें हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा कैसे हो गया?.. क्या कूली ने यात्री को बचाने से पहले पता लगा लिया था कि उसका धर्म क्या है?
यह भी पढ़ें- राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट से लगा झटका, सज़ा पर रोक लगाने की वाली याचिका हुई ख़ारिज़, अब जायेंगे हाईकोर्ट