Ujjain Rape Of Minor Girl Accused Arrested: उज्जैन में नाबालिग से रेप करने वाला ऑटो चालक हुआ अरेस्ट, पुलिस से बचकर भागते समय हुआ घयाल
उज्जैन: Ujjain Rape Of Minor Girl Accused Arrested- मध्यप्रदेश के उज्जैन में नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने वाला दरिन्दे ओटो चालक भरत सोनी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी भरत सोनी उज्जैन की झुग्गी बस्ती में रहता है, और ऑटो चलाने का काम करता है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित ने नाबालिग बच्ची के साथ जीवनखेड़ी में दुष्कर्म किया था। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने 5 संदिग्ध ऑटो चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पुलिस ने बताया कि जब पुलिस आरोपित को जाँच के लिये मौक़े पर लेकर गयी तो भागने का प्रयास करने लगा लेकिन उसे पकड़ लिया गया। (Ujjain Rape Of Minor Girl Accused Arrested)
पीड़ित नाबालिग बच्ची ने पुलिस को बताया कि “वह अपने घर सतना से एक अच्छी ज़िन्दगी की तलाश में घर से भागकर उज्जैन आयी थी। और उसकी उम्र 12 नहीं बल्कि 15 वर्ष है।” इस बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी सतना के जैतवारा थाने में दर्ज हुई है। (Ujjain Rape Of Minor Girl Accused Arrested)
बता दें कि सोमवार को यह नाबालिग बच्ची ख़ून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर आरोपी से बचने के लिये भागती नज़र आयी थी। और यह बच्ची इसी अवस्था में 8 किलोमीटर दूर तक सड़कों पर भागती फ़िरती रही। इस हालांकि इस दौरान बच्ची ने कई लोगों से सहायता भी माँगी लेकिन डरके मारे किसी ने उसकी कोई सहायता नहीं की। (Ujjain Rape Of Minor Girl Accused Arrested)
अन्त में इस बच्ची की सहायता महाकाल थाना क्षेत्र में आने वाले दाँडी सेवा आश्रम के आचार्य राहुल शर्मा ने की थी। आचार्य ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आयी। पुलिस ने शहर की सड़कों के बहुत सारे CCTV फुटेज देखे तो CCTV फुटेज़ में पीड़ित बच्ची 5 ऑटो ड्राइवरों के साथ दिखी थी। (Ujjain Rape Of Minor Girl Accused Arrested)
#WATCH | Madhya Pradesh | Bharat Soni, the accused in Ujjain minor rape case brought to Civil Hospital in the city. He sustained injuries after falling down while trying to escape the Police and has now been brought here. Details awaited. pic.twitter.com/UDraOxe8Dm
— ANI (@ANI) September 28, 2023
फ़िलहाल बच्ची एक हॉस्पिटल में उपचाराधीन है, और उसकी हालत ख़तरे से बाहर बतायी जा रही है। लेकिन अभी बच्ची किसी से भी बात नहीं कर रही है, और घबराई हुई है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के अनुसार पीड़ित नाबालिग बच्ची सतना रहने की रहने वाली है…
और वह 24 सितम्बर को घर से लापता हो गयी थी, और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सतना के जैतवारा थाने में दर्ज की गयी थी।” जैतवारा पुलिस ने बताया कि बचपन में ही बच्ची की माँ उसे छोड़कर चली गयी थी और उसके पिता अर्ध’विक्षिप्त हैं। वह अपने दादा व बड़े भाई के साथ सतना के एक गाँव में रहती है।” (Ujjain Rape Of Minor Girl Accused Arrested)
संबंधित पूर्व ख़बर पढ़ें- मध्यप्रदेश में फ़िर ही मानवता शर्मशार, उज्जैन में रेप के बाद खून से लथपथ बिना कपड़ों के घन्टों तक भटकती रही मासूम