Last updated on 2023-09-08
Ujjain Women Beat Up Muslim Shopkeeper: उज्जैन में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में महिलाओं ने की मुस्लिम दुकानदार की पिटाई, धर्म के प्रचार का लगाया आरोप
उज्जैन: Ujjain Women Beat Up Muslim Shopkeeper- मध्यप्रदेश के उज्जैन में चल रहे ‘राष्ट्रीय पुस्तक मेले’ में कुछ महिलाओं द्वारा एक मुस्लिम दुकानदार की पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो के अनुसार पुस्तक मेले में पहुँची कुछ महिलाओं ने दुकानदार को थप्पड़ और मुक्कों से पिटायी करती दिख रही हैं।
महिलाओं का आरोप है कि दुकानदार मुस्लिम धर्म का प्रचार कर रहा था, और उनसे मोबाइल नम्बर भी माँग रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना 3 सितम्बर की है, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। (Ujjain Women Beat Up Muslim Shopkeeper) वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन पुलिस ने दुकानदार के विरुद्ध छेड़छाड़ करने के आरोप के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पिटायी के शिकार हुए मुस्लिम दुकानदार के बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है। (Ujjain Women Beat Up Muslim Shopkeeper)
पंजाब निवासी राजा वक़ार सलीम जो कि पुस्तक मेले में दुकान नम्बर-14 पर “अहमदिया मुस्लिम समुदाय” नाम से इस्लामिक साहित्य बेच रहा है। उसने कहा कि “एक महिला ने उनसे हिन्दी में क़ुरआन का तर्जुमा ऑर्डर किया था, और उस महिला ने खुद अपना फ़ोन नम्बर भी दिया था। (Ujjain Women Beat Up Muslim Shopkeeper)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वहाँ पुस्तक मेले में मौक़े पर मौजूद ‘विश्व हिन्दू परिषद’ की ज़िला उपाध्यक्ष ऋतु कपूर ने आरोप लगाया कि राजा वक़ार सलीम ने कुछ महिलाओं से उनके मोबाईल नम्बर माँग रहा था और राजा वक़ार सलीम पुरुषों को अपने विजिटिंग कार्ड भी दे रहा था। इसलिये उसकी पिटायी की गयी। (Ujjain Women Beat Up Muslim Shopkeeper)
इस घटना की सूचना मिलने के बाद उज्जैन की माधव नगर पुलिस दुकानदार को थाने लेकर गयी। पुलिस का कहना है कि पुस्तक मेले में छेड़छाड से संबंधित एक शिकायत आयी है और इसकी जाँच की जा रही है। दुकानदार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। (Ujjain Women Beat Up Muslim Shopkeeper)
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस ने मस्जिद में ठहरे जमातियों को शहर से बाहर निकाला, सपा का आरोप ‘पुलिस-प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी